Mahakumbh Mela 2025: महाकुंभ 2025 के पहले अमृत स्नान पर नागा साधु बने आकर्षण का केंद्र

punjabkesari.in Wednesday, Jan 15, 2025 - 08:26 AM (IST)

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ

Mahakumbh Mela 2025: महाकुम्भ 2025 के प्रथम अमृत स्नान के दौरान नागा साधुओं का अद्भुत प्रदर्शन श्रद्धालुओं के लिए आकर्षण का केंद्र बना। त्रिवेणी तट पर इन साधुओं की पारंपरिक और अद्वितीय गतिविधियों ने सभी का ध्यान अपनी ओर खींचा। अमृत स्नान के लिए ज्यादातर अखाड़ों का नेतृत्व कर रहे इन नागा साधुओं का अनुशासन और उनका पारंपरिक शस्त्र कौशल देखने लायक था। 

शोभायात्रा में कुछ नागा साधु घोड़ों पर सवार थे तो कुछ पैदल चलते हुए अपनी विशिष्ट वेशभूषा और आभूषणों से सजे हुए थे। जटाओं में फूल, फूलों की मालाएं और त्रिशूल हवा में लहराते हुए उन्होंने महाकुम्भ की भव्यता को और भी बढ़ा दिया।  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Prachi Sharma

Related News