Maha kumbh special Trains: महाशिवरात्रि आज प्रयागराज के लिए 350 विशेष ट्रेनें

punjabkesari.in Wednesday, Feb 26, 2025 - 08:15 AM (IST)

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ

नई दिल्ली (नवोदय टाइम्स): महाकुंभ 2025 के अंतिम अमृत स्नान के लिए देश भर से आने वाले श्रद्धालुओं के लिए रेलवे ने विशेष प्रबंध करने का दावा किया है। उत्तर प्रदेश, बिहार, मध्य प्रदेश, झारखंड और बंगाल सहित देश के विभिन्न राज्यों से बड़ी संख्या में श्रद्धालु प्रयागराज आ रहे हैं इसके लिए रविवार और सोमवार को 350 से ज्यादा रेलगाड़ियों को चलाया जा रहा है। 

रेलवे अधिकारियों ने बताया कि कई शहरों के स्टेशनों पर भीड़ देखे जाने के बाद ही उत्तर मध्य रेल, पूर्वोत्तर रेल और उत्तर रेलवे ने व्यापक तैयारी की है और सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों को अपने कार्यस्थल पर मुस्तैदी के साथ टिके रहने का निर्देश दिया है। बता दें कि रेलवे ने मौनी अमावस्या के दिन 360 से अधिक गाड़ियों का परिचालन करके 20 लाख से अधिक लोगों को उनके गंतव्य स्थान पर भेजने में सफलता पाई थी। 

इसी तर्ज पर महाशिवरात्रि स्नान के बाद भी श्रद्धालुओं के लिए भारी संख्या में ट्रेनों को चलाने की योजना बनाई है और प्रयागराज के समीप वाले स्टेशनों पर अतिरिक्त ट्रेन रहेंगी जो जरूरत के मुताबिक चलाई जाएंगी। रेलवे ने कुल 13500 गाड़ियों के चलाने की योजना बनाई थी लेकिन महाकुंभ के 42वें दिन तक 15 हजार से ज्यादा ट्रेनें चलाई जा चुकी हैं जिनमें बड़ी संख्या में स्पेशल ट्रेनें भी शामिल हैं।
  
रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा, महाकुम्भ 2025 के अंतिम अमृत स्नान के लिए भारतीय रेल ने व्यापक तैयारी की हैं। सभी रेलवे जोन के अधिकारियों और कर्मचारियों को पूरी मुस्तैदी और सेवा भाव के साथ श्रद्धालुओं की सहायता हेतु  जुटे रहने का निर्देश दिया गया है। कुल मिलाकर प्रयागराज से 350 से अधिक ट्रेनों को चलाने की योजना है।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Sarita Thapa

Related News