Maha Kumbh mela: महाकुंभ मेले में स्वच्छता अभियान का विश्व रिकॉर्ड
punjabkesari.in Saturday, Feb 15, 2025 - 07:41 AM (IST)
![](https://static.punjabkesari.in/multimedia/2025_2image_07_41_204076539mahakumbhmela.jpg)
शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ
महाकुंभ मेले में 300 स्वच्छताकर्मियों ने एक साथ 3 अलग-अलग घाटों पर सफाई अभियान चलाकर विश्व रिकॉर्ड का प्रयास किया है। सेक्टर-4 में राम घाट, सैक्टर 7 में भारद्वाज घाट और सैक्टर 9 में गंगेश्वर घाट पर एक साथ सफाई अभियान चलाया गया।
विशेषज्ञों की देखरेख में वीडियोग्राफी को देखने और वैरीफाई करने के बाद गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स रिकॉर्ड की घोषणा करेगा। अब 15 हजार स्वच्छताकर्मी शनिवार को एक साथ पूरे मेला क्षेत्र में सफाई अभियान चलाकर वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाएंगे।