Maha kumbh: शंकराचार्य अविमुक्तेश्वरानंद की पेशवाई में निकली प्रवेश यात्रा
punjabkesari.in Friday, Jan 10, 2025 - 07:46 AM (IST)
शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ
प्रयागराज : महाकुंभ में गुरुवार को ज्योतिषपीठ के शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती ने पेशवाई के जरिए मेला क्षेत्र में प्रवेश किया। यात्रा की अगुवाई में डमरू बजाते हुए शिवभक्तों के साथ ही अलग-अलग अखाड़ों के साधु संत संन्यासी और महामंडलेश्वर भी शामिल हुए।
स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती ने पेशवाई के समय मीडिया से बात की। उन्होंने कहा कि सदियों से महाकुंभ में प्रवेश करने की परंपरा चली आ रही है। उसी के तहत आज छावनी प्रवेश यात्रा के जरिए मेला क्षेत्र में प्रवेश किया गया। शंकराचार्य का 108 जगहों पर स्वागत किया। यात्रा में शामिल अग्नि अखाड़े के महामंडलेश्वर और राष्ट्रीय महामंत्री महंत सोमेश्वरानंद सरस्वती आगे-आगे चल रहे थे।