Maha Kumbh 2025: महाकुंभ के पहले ही दिन खास योग, अमृत स्नान के लिए ये Dates हैं बेहद शुभ

punjabkesari.in Tuesday, Jan 07, 2025 - 08:37 AM (IST)

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ

Kumbh Mela 2025: महाकुंभ 2025 का आयोजन प्रयागराज में होने जा रहा है और यह आयोजन विशेष महत्व रखता है क्योंकि यह विशेष योग और तिथियों के साथ मनाया जाएगा। महाकुंभ के पहले ही दिन और खास अमृत स्नान के लिए कुछ तिथियां बेहद शुभ मानी जाती हैं, जिनका पालन करके श्रद्धालु पुण्य और आशीर्वाद प्राप्त करते हैं। महाकुंभ 2025 का आयोजन कुंभ मेला हर बार एक विशेष ग्रह स्थिति और तिथि के आधार पर आयोजित होता है। कुंभ मेला का आयोजन उस समय होता है, जब ग्रहों की विशेष स्थिति होती है और जब राजा ग्रह, यानी बृहस्पति, विशेष रूप से शुभ स्थिति में होता है। 2025 में, महाकुंभ का आयोजन प्रयागराज में होगा और यह 2025 के जनवरी से लेकर फरवरी  तक चलेगा। इस दौरान लाखों श्रद्धालु एकत्रित होंगे और विभिन्न तीर्थों पर जाकर पवित्र स्नान करेंगे। इस बार 144 साल बाद महाकुम्भ पर बहुत ही शुभ संयोग बनने जा रहे हैं। इसके अलावा जिस दिन से महाकुम्भ की शुरुआत होगी, ज्योतिष गणना के अनुसार वो दिन भी बेहद ही खास होने वाला है। तो चलिए जानते हैं वर्ष 2025 शाही स्नान के लिए तिथियां-

PunjabKesari Maha Kumbh 2025

कब से शुरू होगा महाकुंभ मेला 2025
महाकुम्भ मेले की शुरुआत 13 जनवरी 2025 से होगी और 26 फरवरी महाशिवरात्रि के दिन इसका समापन हो जाएगा। इस दिन ही शाही स्नान होगा। 

पहले दिन बन रहे शुभ योग 
ज्योतिष गणना के अनुसार जिस दिन महाकुम्भ की शुरुआत होगी उस दिन बहुत से शुभ योग बनने जा रहे हैं। 13 जनवरी को रवि योग का अद्भुत संयोग बन रहा है। ये योग सुबह 7 बजकर 15 मिनट से शुरू होगा और 10 बजकर 38 मिनट पर इसका समापन हो जाएगा। 

PunjabKesari Maha Kumbh 2025

2025 महाकुंभ में कब-कब होगा शाही स्नान

पौष पूर्णिमा- 13 जनवरी 2025

मकर संक्रांति- 14 जनवरी 2025

मौनी अमावस्या- 29 जनवरी 2025

बसंत पंचमी- 3 फरवरी 2025

माघी पूर्णिमा- 12 फरवरी 2025

महाशिवरात्रि- 26 फरवरी 2025 

PunjabKesari Maha Kumbh 2025


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Prachi Sharma

Related News