महाकुंभ आस्था, एकता और समरसता का प्रतीक : योगी
punjabkesari.in Saturday, Jan 18, 2025 - 08:17 AM (IST)
शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने एक्स पर महाकुंभ 2025 के संदर्भ में लिखा कि प्रयागराज में हो रहे इस महा समागम में अब तक 7 करोड़ से अधिक श्रद्धालुओं ने पवित्र त्रिवेणी में आस्था की डुबकी लगाई है। 30 लाख से अधिक लोग आज संगम के पवित्र जल में स्नान कर चुके हैं।
उन्होंने पूज्य साधु-संतों, 10 लाख कल्पवासियों और 20 लाख श्रद्धालुओं का हार्दिक अभिनंदन किया और मां गंगा से सभी के मनोरथ पूर्ण करने की कामना की। यह महाकुंभ आस्था, एकता और समरसता का प्रतीक बन चुका है।