Maha Kumbh 2025: पौष पूर्णिमा पर स्नान अनुष्ठान के साथ आज से शुरू होगा आस्था का महाकुंभ
punjabkesari.in Monday, Jan 13, 2025 - 07:50 AM (IST)
शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ
प्रयागराज,लखनऊ (उ.प्र.) (प.स.,नासिर): प्रयागराज में संगम की रेती पर लगने वाला दुनिया का सबसे बड़ा धार्मिक जमावड़ा यानी महाकुंभ सोमवार को पौष पूर्णिमा के शुभ अवसर पर पहले प्रमुख स्नान अनुष्ठान के साथ शुरू हो जाएगा। गंगा, यमुना और अदृश्य सरस्वती के संगम स्थल पर होने वाले आस्था के इस महा आयोजन में अगले 45 दिनों के दौरान अध्यात्म के अनेक रंग बिखरेंगे। महाकुंभ का यह संस्करण 12 वर्षों के बाद आयोजित किया जा रहा है। हालांकि संतों का दावा है कि इस आयोजन के लिए खगोलीय परिवर्तन और संयोजन 144 वर्षों के बाद हो रहे हैं जो इस अवसर को और भी ज्यादा शुभ बना रहे हैं।
एक अनुमान के मुताबिक महाकुंभ की औपचारिक शुरूआत से 2 दिन पहले शनिवार को रिकॉर्ड 25 लाख लोगों ने संगम में पवित्र डुबकी लगाई। अधिकारियों के मुताबिक यह एक भव्य महाकुंभ होगा, जिसमें दिव्यता और आध्यात्मिकता के साथ-साथ आधुनिकता भी दिखाई देगी क्योंकि यह एक तरह का ‘डिजी-कुंभ’ भी होगा जिसमें ए.आई. (कृत्रिम बुद्धिमता) का बड़े पैमाने पर इस्तेमाल किया जाएगा। प्रयागराज इस भव्य अवसर के लिए पूरी तरह से तैयार है और यह शहर दुनिया भर से संतों, तीर्थयात्रियों, भक्तों और आम जनता के लिए भी पलकें बिछाए है।