Maha kumbh 2025: 144 साल बाद बना समुद्र मंथन जैसा संयोग, धरती ही नहीं आसमान में भी होगा कुंभ स्नान

punjabkesari.in Wednesday, Jan 15, 2025 - 09:24 AM (IST)

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ

Maha kumbh 2025: 13 जनवरी से महाकुम्भ मेले का आगाज हो चुका है। यह एक पूर्ण कुंभ है, जो हर 12 साल में एक बार लगता है। इससे पहले 2013 में पूर्ण कुम्भ हुआ था। शुभ संयोग बनने की वजह से देश-विदेश से भक्त पवित्र संगम में डुबकी लगाने आ रहे हैं। महाकुम्भ के पहले शाही स्नान में लगभग 1 करोड़ के आसपास लोगों ने स्नान किया है। इस बार महाकुम्भ की खासियत यह है कि इस बार समुद्र मंथन जैसा संयोग बन रहा है, जिस वजह से इसका महत्व और भी ज्यादा बढ़ गया है। रिपोर्ट्स के अनुसार लगभग 40 करोड़ लोग संगान में स्नान करने आएंगे।

PunjabKesari  Maha kumbh 2025

महाकुंभ का रहस्य
हर 12 साल बाद महाकुम्भ लगता है। मान्यताओं के अनुसार देवताओं के 12 दिन मनुष्यों के साल के बराबर होते हैं। कूर्म पुराण के मुताबिक चार महाकुम्भ का आयोजन धरती पर और बाकि के बचे आठ का आयोजन देवलोक में किया जाता है। इस बार 144 वर्ष बाद प्रयागराज में महाकुम्भ का आगाज हो चुका है। ऐसा में इस बार महाकुम्भ का महत्व पहले से कहीं ज्यादा है।

PunjabKesari  Maha kumbh 2025

आसमान में भी देवता करेंगे कुंभ स्नान
किवदिंतियों के अनुसार समुद्र मंथन के दौरान जब अमृत निकला था तो बारह दिनों तक इसे पाने के लिए  देवताओं और असुरों के बीच युद्ध हुआ था। इस युद्ध के दौरान देवताओं की जीत हुई थी। इसके बाद इसलिए देवताओं ने देवलोक में ही स्नान किया था। इस वजह से ही हर 12 साल बाद महाकुंभ का आयोजन किया जाता है। कूर्म पुराण के अनुसार जिस तरह धरती पर गंगा नहीं व्यक्तियों को शुद्ध करती है, उसी तरह देव लोक में भी बहुत सी पवित्र नदियां हैं जिन में सिर्फ देवता ही स्नान करते हैं। जब भी धरती पर महाकुम्भ का आयोजन होता है, देवलोक के द्वार खुल जाते हैं और सारे देवी-देवता कुंभ स्नान करते हैं।

PunjabKesari  Maha kumbh 2025


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Prachi Sharma

Related News