Magh Mela 2026: संगम नगरी में माघ मेला की तैयारी शुरू, पुलिस विभाग ने की शुभ शुरुआत
punjabkesari.in Thursday, Nov 13, 2025 - 08:48 AM (IST)
शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ
Magh Mela 2026: उत्तर प्रदेश के प्रयागराज (पूर्व में इलाहाबाद) में पवित्र त्रिवेणी संगम के तट पर लगने वाले विश्व प्रसिद्ध माघ मेला 2026 की तैयारियां जोर-शोर से शुरू हो गई हैं। यह विशाल धार्मिक और आध्यात्मिक समागम अगले वर्ष 3 जनवरी 2026 को पौष पूर्णिमा के पवित्र स्नान पर्व के साथ शुरू होगा और 15 फरवरी 2026 को महाशिवरात्रि के साथ इसका समापन होगा। माघ मेले को हिंदू धर्म में एक 'कल्पवास' (एक माह तक नदी के किनारे रहकर तपस्या करना) के रूप में अत्यंत महत्वपूर्ण माना जाता है।
इस बार का माघ मेला इसलिए भी विशेष है क्योंकि यह 2025 के महाकुंभ के तुरंत बाद आयोजित हो रहा है, जिससे इसकी भव्यता और श्रद्धालुओं की संभावित भीड़ काफी अधिक होने का अनुमान है। कुछ रिपोर्ट्स के अनुसार, 75 साल बाद बन रहे एक विशेष योग के कारण इसे 'मिनी महाकुंभ' के रूप में भी आयोजित किया जा रहा है, जिसके चलते प्रशासन ने तैयारियां युद्ध स्तर पर शुरू कर दी हैं।
पुलिस विभाग ने किया भूमि पूजन, सुरक्षा की कमान संभाली
मेले की तैयारियों की शुरुआत धार्मिक रीति-रिवाजों के साथ हुई है। हाल ही में, पुलिस विभाग ने मेला क्षेत्र में रिजर्व पुलिस लाइन की स्थापना के लिए भूमि पूजन समारोह आयोजित किया। यह समारोह न केवल एक शुभ शुरुआत का प्रतीक है, बल्कि यह भी दर्शाता है कि सुरक्षा और व्यवस्था सुनिश्चित करने की कमान औपचारिक रूप से पुलिस प्रशासन ने संभाल ली है।
पुलिस विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों, जैसे पुलिस आयुक्त, अपर पुलिस आयुक्त, यातायात डी.सी.पी और मेला प्राधिकरण के अधिकारियों ने मठ बाघम्बरी गद्दी के पीठाधीश्वर महंत बलवीर गिरी जी महाराज की उपस्थिति में वैदिक मंत्रोच्चार के साथ पूजा-अर्चना की। इस दौरान, मां त्रिवेणी से माघ मेला के निर्विघ्न संपन्न होने की प्रार्थना की गई और पुलिस विभाग के ध्वज का भी पूजन किया गया।
स्नान पर्व
पौष पूर्णिमा (कल्पवास का आरंभ)- 3 जनवरी
मकर संक्रांति- 15 जनवरी
मौनी अमावस्या (सबसे पवित्र स्नान)- 18 जनवरी
बसंत पंचमी- 23 जनवरी
माघी पूर्णिमा (कल्पवास का अंतिम स्नान)- 1 फरवरी
महाशिवरात्रि (मेले का समापन)- 15 फरवरी
