Story of Maa Kushmanda: चैत्र नवरात्रि के चौथे दिन जरूर पढ़ें मां कुष्मांडा की व्रत कथा

punjabkesari.in Friday, Apr 12, 2024 - 08:33 AM (IST)

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ

Story of Maa Kushmanda: आज यानि 12 अप्रैल को चैत्र नवरात्रि का चौथा दिन है और इस दिन मां कुष्मांडा का पूजन किया जाता है। चैत्र नवरात्रि के चौथे दिन मां कुष्मांडा की विधिपूर्वक पूजा-उपसाना की जाती है। धार्मिक मत है कि मां कुष्मांडा की पूजा करने से साधक को मनोवांछित फल की प्राप्ति होती है। साथ ही सभी प्रकार के शारीरिक और मानसिक कष्टों से मुक्ति मिलती है। इसलिए साधक श्रद्धा भाव से मां कुष्मांडा की पूजा उपासना करते हैं। अगर आप भी मां कुष्मांडा की कृपा के भागी बनना चाहते हैं तो विधि पूर्वक मां कुष्मांडा की पूजा करें। साथ ही पूजा के समय व्रत कथा अवश्य पढ़ें। इस व्रत कथा को सुनने मात्र से साधक की हर मनोकामना पूरी होती है। तो आईए जानते हैं, मां कुष्मांडा माता की पूजन विधि और व्रत कथा।

PunjabKesari Maa kushmanda vrat katha

Fast story of Maa Chandraghanta मां चंद्रघंटा की व्रत कथा
सनातन शास्त्रों में निहित है कि चिरकाल में त्रिदेव ने सृष्टि की रचना करने की कल्पना की। उस समय समस्त ब्रह्मांड में अंधेरा छाया हुआ था, पूरा ब्रह्मांड स्तब्ध था। इसमें न कोई राग, न कोई ध्वनि थी। केवल सन्नाटा पसरा हुआ था। उस समय त्रिदेव ने जगत जननी आदिशक्ति मां दुर्गा से सहायता ली।

PunjabKesari Maa kushmanda vrat katha

जगत जननी आदिशक्ति मां दुर्गा के चौथे स्वरूप मां कुष्मांडा ने तत्क्षण ब्रह्मांड की रचना की। कहते हैं कि ब्रह्मांड की रचना मां कुष्मांडा ने अपनी मंद मुस्कान से की। मां के मुख मंडल पर फैली मंद मुस्कान से समस्त ब्रह्मांड प्रकाशवान हो उठा। ब्रह्मांड की रचना अपनी मुस्कान से करने के चलते जगत जननी आदिशक्ति को मां कुष्मांडा कहा गया है। मां की महिमा निराली है। मां का निवास स्थान सूर्य लोक है। शास्त्रों में कहा जाता है कि मां कुष्मांडा सूर्य लोक में निवास करती हैं। ब्रह्मांड की रचना करने वाली मां कुष्मांडा के मुखमंडल पर उपस्थित तेज से सूर्य प्रकाशवान है। मां सूर्य लोक के अंदर और बाहर सभी जगहों पर निवास कर सकती हैं।

PunjabKesari Maa kushmanda vrat katha

How to worship Maa Kushmanda on the third Navratri तीसरी नवरात्रि पर मां कुष्मांडा का पूजन कैसे करें
देवी कुष्‍मांडा की पूजन के लिए उनकी तस्‍वीर को चौकी पर विराजमान करें।
फिर मां को रोली, अक्षत, पीले फूल, पीले वस्‍त्र अर्पित करें। देवी कुष्‍मांडा को कुम्‍हड़ा यानि कद्दू जरूर अर्पित करें। देवी मां को कुम्‍हड़े की बलि प्रिय है।
इसके अलावा मां कुष्मांडा की पूजा में 'ॐ बुं बुधाय नमः' मंत्र का जाप करते हुए हरी इलायची के साथ सौंफ चढ़ाएं।
बेहतर होगा कि जितनी आपकी उम्र हो माता को उतनी ही इलायची अर्पित करें।
पूजा के बाद माता को समर्पित की गई इलायची को साफ हरे वस्त्र में बांधकर, पूरे नवरात्रि तक अपने पास रखें। ऐसा करने से जीवन में सुख और समृद्धि बढ़ती है।

PunjabKesari Maa kushmanda vrat katha


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Niyati Bhandari

Recommended News

Related News