लव राशिफल 3 सितंबर- जग घुमेया थारे जैसा ना कोई
punjabkesari.in Tuesday, Sep 02, 2025 - 02:25 PM (IST)

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ
मेष लव राशिफल (Aries Love Horoscope) आज साथी का मन आपके साथ संबंध बनाने को करेगा लेकिन दिल की बात जुबां पर लानी थोड़ी मुश्किल हो जाएगी। सिंगल की क्रश के साथ रिश्ते में मिठास आएगी।
वृष लव राशिफल (Taurus Love Horoscope) अगर लंबे समय से साथी से नाराजगी चल रही थी तो वह दूर होने की संभावना है। सिंगल की सोशल मीडिया के जरिए पार्टनर की तलाश सफल हो सकती है।
मिथुन लव राशिफल (Gemini Love Horoscope) आज साथी रोमांस करने के लिए हर तरीके को अपनाएंगे लेकिन संतुष्ट नहीं हो पाएंगे। सिंगल किसी की चाहत में हर हद को पार कर देंगे।
कर्क लव राशिफल (Cancer Love Horoscope) आज वाद-विवाद से दूरी बनाए रखें। किसी तीसरे की वजह से दोनों के संबंधों में थोड़ी दरार पैदा हो सकती है। सिंगल नई लाइफ की शुरुआत करेंगे।
सिंह लव राशिफल (Leo Love Horoscope) आज लव लाइफ में कुछ नया देखने को मिलेगा। साथी अपने दिल के जज्बातों को खुलकर सामने रखेंगे। सिंगल परिवार की मर्जी से शादी करने के लिए मान जाएंगे।
कन्या लव राशिफल (Virgo Love Horoscope) प्रेमी-प्रेमिका के मिलन का सिलसिला जारी रहेगा। अन्य लव लाइफ को बहुत एंजॉय करेंगे। सिंगल कार्यक्षेत्र में मन ही मन किसी को अपना दिल दे बैठेंगे।
तुला लव राशिफल (Libra Love Horoscope) आज हर परिस्थिति में पार्टनर का साथ मिलेगा, जो रिश्ते को और गहरा बना देगा। सिंगल की दोस्ती प्यार में बदलती हुई दिखाई देगी।
वृश्चिक लव राशिफल (Scorpio Love Horoscope) आज साथी की कुछ बातें मन को बहुत दुखी कर सकती हैं। सिंगल क्रश को इंप्रेस करने के लिए कुछ स्पेशल करेंगे।
धनु लव राशिफल (Sagittarius Love Horoscope) आज साथी प्यार भरी नोक-झोंक में कुछ ऐसी बातें बोल देंगे जो आपके मन को बहुत आहत करेगी। सिंगल को विवाह का प्रस्ताव मिल सकता है।
मकर लव राशिफल (Capricorn Love Horoscope) आज पार्टनर का बदलता रवैया आपके तन और मन को परेशान कर सकता है। सिंगल अपने बोरिंग जीवन में प्यार के अध्याय को फिर से स्टार्ट करेंगे।
कुंभ लव राशिफल ( Aquarius Love Horoscope) आज बहुत लंबे समय बाद साथी के साथ रोमांस भरे पल बिताने का मौका मिलेगा। पार्टनर के साथ रोमांटिक डेट पर जा सकते हैं। सिंगल एक्स को भूलने की कोशिश करेंगे।
मीन लव राशिफल (Pisces Love Horoscope) आज दुनियादारी के जाल से मुक्त होकर सिर्फ साथी के साथ रोमांटिक समय व्यतीत करेंगे। सिंगल जातकों के लिए दिन ठीक-ठाक रहेगा।