लव राशिफल 2 सितंबर- चांद ने कुछ कहा, रात ने कुछ सुना, तू भी सुन बेखबर, प्यार कर, प्यार कर

punjabkesari.in Monday, Sep 01, 2025 - 02:37 PM (IST)

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ
 
मेष लव राशिफल (Aries Love Horoscope) आज साथी के साथ उपहारों का आदान-प्रदान चलता रहेगा। अन्य एक-दूसरे के साथ प्यार भरे वायदे करेंगे। सिंगल क्रश के साथ खूबसूरत पलों का आनंद लेंगे।

वृष लव राशिफल (Taurus Love Horoscope) आज किसी कारणवश प्रेम संबंध में बदलाव देखने को मिलेगा। सिंगल एक्स के साथ जुड़ी यादों को भुलाने में असफल रहेंगे।

मिथुन लव राशिफल (Gemini Love Horoscope) आज पार्टनर के साथ कहीं बाहर जाने का प्रोग्राम बना सकते हैं। अन्य के रोमांटिक रिश्ते में चल रही प्रॉब्लम सॉल्व हो जाएगी। सिंगल पीछे मुड़कर न देखें नहीं तो पछतावा होगा।

कर्क लव राशिफल (Cancer Love Horoscope) आज साथी आपके मन की प्यास को बुझाने की भरपूर कोशिश करेंगे। सिंगल रिलेशन से जुड़ा निर्णय सोच-समझकर लें।

सिंह लव राशिफल (Leo Love Horoscope) आज पार्टनर आपके साथ संबंध बनाने की इच्छा जाहिर करेंगे। इससे बोरिंग जिंदगी में प्यार के फूल खिलेंगे। सिंगल किसी नई जगह पर अपना दिल किसी के नाम कर बैठेंगे।

कन्या लव राशिफल (Virgo Love Horoscope)  आज साथी आपको खुश करने के लिए रोमांस के साथ-साथ हार्ड वर्क भी करेंगे। सिंगल किसी को पहली नजर में देखकर मन ही मन बहुत सारे सपने सजाने लगेंगे।  

तुला लव राशिफल (Libra Love Horoscope)  आज साथी के मीठे व्यवहार की वजह से रिश्ते में चल रही कड़वाहट दूर हो जाएगी। सिंगल बातों ही बातों में क्रश के मन की बात जानने का प्रयास करेंगे।

वृश्चिक लव राशिफल (Scorpio Love Horoscope)  जो लोग रिलेशन में हैं, वो अपने रिश्ते को लेकर परिवार वालों के साथ शेयर कर सकते हैं। अन्य की लव लाइफ में सकारात्मकता आएगी। सिंगल का दिल आशिक बना रहेगा।

धनु लव राशिफल (Sagittarius Love Horoscope) आज साथी के अन्य लव अफेयर के बारे में पता लगेगा, ब्रेकअप होने की संभावना है। सिंगल की एक्स से मुलाकात पुरानी यादों को ताजा कर करेगी।

मकर लव राशिफल (Capricorn Love Horoscope) आज का सारा दिन बहुत ही रोमांटिक रहने वाला है। साथी के साथ अंतरंग क्षणों का पूरा मजा लेंगे। सिंगल को एक्स का अपने किसी करीबी के साथ रिलेशन बनाना अच्छा नहीं लगेगा।

कुंभ लव राशिफल ( Aquarius Love Horoscope) जो लोग रिलेशन में हैं, एक-दूसरे को कोई खास तोहफा दे सकते हैं। जीवनसाथी के साथ हसीन पलों का मजा लेंगे। सिंगल लोग शादी को लेकर जल्दबाजी न करें।

मीन लव राशिफल (Pisces Love Horoscope) जीवनसाथी के साथ रोमांस भरे पल बिताने के लिए कुछ स्पेशल प्लान कर सकते हैं। आज का दिन सिंगल लोगों के लिए कोई भी नया रिश्ता शुरू करने के लिए सही नहीं रहेगा।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Niyati Bhandari

Related News