भाग्य का साथ पाना चाहते हैं तो शिवलिंग पर जल चढ़ाते समय करें इस मंत्र का जप

punjabkesari.in Sunday, Sep 22, 2019 - 02:15 PM (IST)

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ
कहते हैं अगर व्यक्ति के कर्मों में मेहनत या ईमानदारी का अभाव हो तो सफलता हमेशा आपसे कोसों दूर रहती है मगर वहीं यदि हम कड़ी मेहनत और पूरी ईमानदारी के साथ हर कार्य करते हैं तो फिर भी निराशा ही हाथ लगती है तो ऐसी स्थिति में कुछ अन्य उपाय करना चाहिए।
PunjabKesari, Lord Shiva Worship Mantra, Lord Shiva, शिव जी, शिवलिंग, Shiv Mantra, शिव मंत्र,
ज्योतिष के अनुसार कुंडली में ग्रहों की अशुभ स्थिति के कारण ही हमें परेशानियों और असफलताओं का सामना करना पड़ता है। अशुभ प्रभाव देने वाले ग्रहों का उचित उपचार करने पर उनके बुरे फलों में कमी आती है, जिससे काफी हद तक मेहनत के बल पर हम उन्नति प्राप्त कर सकते हैं। यदि आपको भी जीवन में परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है तो ज्योतिष शास्त्र में बताया गया यह टोटका अपनाएं-

प्रतिदिन रात को सोते समय एक बर्तन में पानी भरकर अपने सिर के पास रखें। ब्रह्म मुहूर्त में उठें और वह पानी घर के बाहर फैंक दें।

इसके साथ ही प्रतिदिन शिवलिंग पर दूध और जल चढ़ाएं। किसी के प्रति मन में ईष्र्या का भाव न रखें और न ही किसी को दुख पहुंचाएं।

इसके अलावा शिवलिंग पर जल आदि अर्पित करते समय निम्न मंत्र का जाप करें।
PunjabKesari, Lord Shiva Worship Mantra, Lord Shiva, शिव जी, शिवलिंग, Shiv Mantra, शिव मंत्र,
रुद्र गायत्री मंत्र
ॐ तत्पुरुषाय विद्महे महादेवाय धीमहि तन्नो रुद्रः प्रचोदयात्॥

कार्य पूरी ईमानदारी और मेहनत के साथ करें। ऐसा करने पर कुछ ही समय में भाग्य आपका साथ देने लगेगा और आपका जीवन सुखी तथा समृद्धशाली हो जाएगा।

यहां जानें भगवान आशुतोष के अन्य अत्यंत सरल और अचूक मंत्र। जिनका प्रतिदिन रुद्राक्ष की माला से पूर्व या उत्तर दिशा की ओर मुख करके जाप करना अति लाभदायक साबित हो सकता है।

ऊर्ध्व भू फट् ।

नमः शिवाय ।

ॐ ह्रीं ह्रौं नमः शिवाय ।

ॐ नमो भगवते दक्षिणामूर्त्तये मह्यं मेधा प्रयच्छ स्वाहा ।

इं क्षं मं औं अं ।

प्रौं ह्रीं ठः ।

नमो नीलकण्ठाय ।

ॐ पार्वतीपतये नमः ।
PunjabKesari, Lord Shiva Worship Mantra, Lord Shiva, शिव जी, शिवलिंग, Shiv Mantra, शिव मंत्र,


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Jyoti

Recommended News

Related News