जब अंग्रेज अफसर ने चलाईं देवी की पिंडी पर गोलियां, फिर हुआ कुछ ऐसा कि....

punjabkesari.in Sunday, Jan 27, 2019 - 05:20 PM (IST)

ये नहीं देखा तो क्या देखा (VIDEO)
हिंदू धर्म के ग्रंथों और पौराणिक शास्त्रों में ऐसे कईं मंदिर और धार्मिक स्थलों का वर्णन किया गया है जिनका निर्माण रामायण और महाभारत के समय हुआ है। माना जाता है ऐसे बहुत से मंदिर हैं जिनका निर्माण महाभारत पांडवों द्वारा किया गया है, जिन में से बहुत से ऐसे मंदिर है जिनसे संबंधित पौराणिक कथाएं और मान्यताएं रहस्यमयी के साथ-साथ अविश्वसनीय भी है। आज हम आपको एक ऐसे ही मंदिर के बारे में बताने जा रहे हैं, जहां महाभारत के पात्र भीम ने देवी के पिंडी  रूप की स्थापना की थी। आइए जानते हैं कहां है ये मंदिर-
PunjabKesariगोरखपुर से 51 कि.मी. से दूर पवह नदी के तट पर शक्तिपीठ माता आद्रवासिनी लेहड़ा देवी का मंदिर स्थित है। मान्यता है पांडवों ने अपने अज्ञातवास के दौरान अपना अधिक समय यहां इसी स्थान पर बीताया था। कहा जाता है कि भीम ने इस मंदिर में पिंडी की स्थापना की थी और इसी स्थान पर पांडव मां जगदंबा की अराधना किया करते थे। माना जाता है कि जो भी यहां सच्चे मन से मन्नत मांगता है उसकी मन्नत अवश्य पूरी होती है।
PunjabKesariकुछ पौराणिक कथाओं और मान्यताओं के अनुसार एक समय यहां पवह नदी बहा करती थी और जो आज भी नाले के रूप में मंदिर के पीछे मौजूद है। वहीं कुछ किंवदंतियों की मानें तो देवी जगदंबा सुंदर कन्या के रूप में नाव की मदद से नदी पार कर रही थीं। मां के इस सुंदर और आकर्षित रूप को देखकर नाविक ने गलत भावना से उन्हें स्पर्श करने की कोशिश की। जिससे माता जगदंबा क्रोध में आ गई और उन्होनें अपना क्रूर रूप धारण कर लिया। माता का ये रूप देखकर नाविक सहम गया और वह अपनी गलती का अहसास करता हुआ माता के चरणों में गिर गया और माफी मांगने लगा। नाविक को ऐसे देख माता उस पर तरस आ गया और उन्होनें उसे माफ़ करते हुए वरदान दे दिया कि आद्रवन शक्तिपीठ पर दर्शन करने वाले भक्त तुम्हारे दर्शन करने भी ज़रूर आएंगे।
PunjabKesariइसके अलावा मंदिर को लेकर एक और कखा प्रचलित है जिसके मुताबिक बर्तानिया शासन में एक दिन सैन्य अधिकारी शिकार करते हुए इस मंदिर में आ पहुंचें। मंदिर पर भक्तों की भीड़ देखकर उन्होंने पिंडी पर गोलियों की बौछार कर दी। जिससे वहां खून की धारा बहने लगी। खून देख कर अंग्रेज अफसर बहुत ज्यादा घबरा गया और डरकर वापिस लौट गया। कहा जाता है कि जब वह वापिस कोठी की तरफ आ रहा था तभी घोड़े सहित उसकी मौत हो गई थी। लोक मान्यता के अनुसार इस अंग्रेज अफसर की कब्र मंदिर से 1 कि.मी दूर पश्चिम में स्थित है।
PunjabKesari
ये चार अक्षर बदल सकते हैं आपका भाग्य (VIDEO)


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Jyoti

Recommended News

Related News