Kumbh Mela 2025: महाकुंभ में आए अनोखे बाबा, जो बिना बोलें देते हैं IAS बनने की कोचिंग

punjabkesari.in Saturday, Jan 11, 2025 - 01:47 PM (IST)

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ

Kumbh Mela 2025: दुनिया के सबसे बड़े धार्मिक त्योहार महाकुंभ की शुरुआत 13 जनवरी से होने जा रही है। लोग इस त्योहार को लेकर बहुत ही उत्साहित है। यूपी की योगी सरकार भी जमकर कर इस मेले की तैयारियों में लगी हुई है। यूपी के प्रतापगढ़ के 'चाय वाले बाबा' नाम से मशहूर भी महाकुंभ में शामिल होने के लिए पहुंचे हैं। इस बाबा को लेकर भी दुनिया पर में बहुत चर्चा हो रही है। यह बाबा पहले चाय बेचने का काम करते थे, इसलिए लोग इन्हें प्यार से चाय वाले बाबा कहते हैं। यह बाबा शहर के यूपीएससी के शिष्यों की व्हाट्सएप से मदद करते हैं।

PunjabKesari Kumbh Mela 

40 सालों से हैं मौन
प्रयागराज में आए चाय वाले बाबा इन दिनों बहुत ही चर्चाओं में बने हुए हैं। बाबा की खास बात यह है कि इन्होंने बीते 40 साल से न तो कुछ खाया है न ही कुछ बोला है। जीवित रहने के लिए यह बाबा बस रोजाना 10 कप चाय पीते हैं। इतना ही नहीं वह यूपीएससी की तैयारी कर रहे लोगों की भी व्हाट्सएप से मदद करते हैं। 

PunjabKesari Kumbh Mela

बाबा के शिष्य ने दी जानकारी
बाबा के एक छात्र ने जानकारी देते हुए बताया कि मैं करीबन 5 सालों से महाराज जी से जुड़ा हूं। हम उनके बहुत ही अभारी है। समय-समय में बाबा हमारा यूपीएससी में हमारा मार्गदर्शन करते हैं। मौन धारण करने के बावजूद भी बाबा हमें इशारों और वाट्सऐप संदेशों के माध्यम से समझाते हैं। बाबा के बारे में सुनकर न सिर्फ भारतीय लोग बल्कि विदेशी भी चौंक रहे हैं और उनके इस भाव को नमन कर रहे हैं।    

PunjabKesari Kumbh Mela


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Sarita Thapa

Related News