Magh Mela 2026: भूमि आवंटन की प्रक्रिया शुरू, दंडी संन्यासियों को सबसे पहले मिलेगा स्थान

punjabkesari.in Wednesday, Dec 03, 2025 - 08:46 AM (IST)

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ

Magh Mela 2026: माघ मेला 2026 की तैयारियों का अनौपचारिक शुभारंभ मंगलवार को संगम तट पर गंगा पूजन के साथ हो गया। संतों के साथ-साथ पुलिस और प्रशासन के कई वरिष्ठ अधिकारियों ने भी इसमें हिस्सा लिया। पूजा सम्पन्न होते ही मेला क्षेत्र में भूमि आवंटन की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। परंपरा के अनुसार, सबसे पहले दंडी संन्यासियों को जगह दी जाएगी, जिसके बाद वे अपने-अपने शिविर स्थापित करेंगे।

अधिकारियों और संतों ने मिलकर की सुखद आयोजन की कामना
प्रयागराज मेला प्राधिकरण की ओर से संगम तट पर विधिवत गंगा पूजन किया गया। इस अवसर पर मंडलायुक्त सौम्या अग्रवाल, पुलिस कमिश्नर जोगेंद्र कुमार, मेलाधिकारी ऋषिराज, जिलाधिकारी मनीष वर्मा सहित विभिन्न संप्रदायों के संत, तीर्थ पुरोहित और कई अधिकारी मौजूद रहे। सभी ने माघ मेला के सफल और सुरक्षित आयोजन की मंगलकामना की।

भूमि आवंटन का पूरा शेड्यूल जारी
माघ मेला 2026 में भूमि आवंटन का कार्य चरणबद्ध तरीके से किया जा रहा है—

2, 3 और 4 दिसंबर: दंडी संन्यासियों को भूमि आवंटित होगी।
5 और 6 दिसंबर: आचार्य स्वामी नगर (आचार्य बाड़ा) को भूमि दी जाएगी।
7, 8 और 9 दिसंबर: खाक चौक के संतों को जगह मिलेगी।

उप मेलाधिकारी विवेक शुक्ला के अनुसार, संस्थाओं और प्रयागवालों के लिए भी तारीख जल्द घोषित की जाएगी। 15 दिसंबर तक हर वर्ग को जमीन आवंटित कर देने की योजना है। आवंटन के दो दिन बाद ही संबंधित को सुविधा पर्ची जारी कर दी जाएगी।

सात सेक्टर में 800 हेक्टेयर में बस रहा है विशाल मेला
इस बार माघ मेला लगभग 800 हेक्टेयर क्षेत्र में सात सेक्टरों में बसाया जा रहा है। 3 जनवरी (पौष पूर्णिमा) से मेला औपचारिक रूप से शुरू होगा। अनुमान है कि प्रमुख स्नान पर्वों सहित पूरे मेले में 12 करोड़ से भी अधिक श्रद्धालु संगम में पवित्र स्नान करेंगे। संतों का कहना है कि महाकुंभ के बाद संन्यासियों की संख्या में वृद्धि हुई है, इसलिए उन्हें पर्याप्त स्थान देने के लिए प्रशासन से अधिक भूमि का अनुरोध किया जाएगा, ताकि उनके शिविर लगाने में किसी प्रकार की बाधा न आए।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Prachi Sharma

Related News