Kumbh Mela 2025: कुंभ मेले के लिए रेलवे चलाएगा 992 विशेष ट्रेनें

punjabkesari.in Monday, Sep 30, 2024 - 08:45 AM (IST)

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ

नई दिल्ली (प.स.): रेल मंत्रालय कुंभ मेले के लिए व्यापक व्यवस्था करने पर काम कर रहा है और जनवरी में प्रयागराज में आयोजित होने वाले इस विशाल धार्मिक समागम के लिए 992 विशेष रेलगाड़ियां चलाने की योजना बना रहा है। रेलवे के एक वरिष्ठ अधिकारी ने यह जानकारी दी। 

अधिकारियों के अनुसार, विशेष रेलगाड़ियां चलाने के अलावा मंत्रालय ने यात्रियों के लिए विभिन्न बुनियादी ढांचे और सुविधाओं के निर्माण और उन्नयन के लिए 933 करोड़ रुपए निर्धारित किए हैं। रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव और 2 रेल राज्यमंत्रियों रवनीत सिंह बिट्टू और वी. सोमन्ना ने 12 जनवरी से शुरू होने वाले कार्यक्रम के दौरान श्रद्धालुओं की भारी भीड़ को संभालने के लिए व्यवस्थाओं की समीक्षा के लिए बैठकें कीं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Niyati Bhandari

Related News