Amarnath Yatra 2025: जम्मू से आज रवाना होगा पहला जत्था, पंजीकरण को उमड़े भक्त
punjabkesari.in Wednesday, Jul 02, 2025 - 07:17 AM (IST)

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ
जम्मू (एजैंसी) : अमरनाथ यात्रा के लिए जम्मू स्थित भगवती नगर आधार शिविर से बुधवार को रवाना होगा और वीरवार से दक्षिण कश्मीर हिमालय में 3,880 मीटर की ऊंचाई पर स्थित इस मंदिर की यात्रा औपचारिक तौर पर शुरू हो जाएगी। जम्मू कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा बुधवार को कड़ी सुरक्षा के बीच अमरनाथ तीर्थयात्रियों के पहले जत्थे को कश्मीर स्थित दो आधार शिविरों के लिए झंडी दिखाकर रवाना करेंगे।
अधिकारियों के अनुसार, 3,500 से अधिक तीर्थयात्री यहां भगवती नगर यात्री निवास पहुंच चुके हैं। तीर्थयात्रा के लिए यहां आने वाले श्रद्धालुओं का मौके पर ही पंजीकरण भी शुरू कर दिया गया है। पिछले दो दिनों में करीब 4,000 टोकन बांटे गए हैं। अमरनाथ गुफा मंदिर की 38 दिवसीय तीर्थयात्रा दो मार्गों से शुरू होगी। इसमें अनंतनाग जिले में पारंपरिक 48 किलोमीटर लंबा नुनवान-पहलगाम मार्ग और गांदरबल जिले में 14 किलोमीटर लंबा बालटाल मार्ग है। प्राधिकारियों ने यात्रा के लिए व्यापक सुरक्षा व्यवस्था की गई है।
उप संभागीय मजिस्ट्रेट मनु हंसा ने कहा, ‘अमरनाथ यात्रा के लिए देश के अन्य भागों से जम्मू पहुंचने वाले श्रद्धालुओं के लिए मौके पर पंजीकरण शुरू हो गया है। श्रद्धालुओं को टोकन दिए जाने के साथ यह किया जा रहा है।’ अधिकारियों ने बताया कि शालीमार इलाके में गैरपंजीकृत श्रद्धालुओं के लिए मौके पर ही पंजीकरण केंद्र स्थापित किए गए हैं। पंजीकरण 3 केंद्रों - वैष्णवी धाम, पंचायत भवन और महाजन सभा पर किया जा रहा है।
अमरनाथ यात्रा के लिए सभी इंतजाम किए गए: मुख्य सचिव
जम्मू-कश्मीर के मुख्य सचिव अटल डुल्लू ने मंगलवार को अमरनाथ यात्रा शुरू होने से एक दिन पहले समग्र तैयारियों की समीक्षा की। उन्होंने कहा कि श्रद्धालुओं के लिए सुरक्षित तीर्थयात्रा सुनिश्चित करने के वास्ते व्यापक सुरक्षा व्यवस्था सहित सभी आवश्यक उपाय किए गए हैं। पवित्र अमरनाथ गुफा की वार्षिक तीर्थयात्रा बुधवार को जम्मू से और वीरवार को कश्मीर से शुरू होगी। वरिष्ठ अधिकारियों के साथ मुख्य सचिव ने जम्मू में उच्च सुरक्षा वाले भगवती नगर आधार शिविर का दौरा किया और सुरक्षा से लेकर सफाई तक की व्यवस्थाओं की समीक्षा की।
डुल्लू ने बताया, “मैंने भगवती नगर आधार शिविर का दौरा किया है और यात्रा की तैयारियों का जायजा लिया है। सभी विभागों ने अपनी तैयारियां पूरी कर ली हैं।