Kailash Mansarovar Yatra 2025: मानसरोवर तीर्थयात्रियों के पहले जत्थे को किया रवाना

punjabkesari.in Sunday, Jul 06, 2025 - 07:10 AM (IST)

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ

देहरादून (एजैंसी) : उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने शनिवार को चंपावत जिले के टनकपुर पर्यटक विश्राम गृह से 11 राज्यों के तीर्थ यात्रियों के पहले जत्थे को लेकर जा रही बस को हरी झंडी दिखाकर कैलाश-मानसरोवर की यात्रा पर रवाना किया। 

धामी ने तीर्थयात्रियों का स्वागत करते हुए उन्हें उत्तराखंड की सांस्कृतिक विरासत को दर्शाते स्मृति चिन्ह भेंट किए। उन्होंने कहा कि तीर्थयात्रियों का सौभाग्य है कि वे इस पावन यात्रा में शामिल हो रहे हैं। मुख्यमंत्री ने कहा, ‘हर किसी को कैलाश-मानसरोवर की यात्रा का सौभाग्य नहीं मिलता। यह सिर्फ धार्मिक यात्रा नहीं है, बल्कि आध्यात्मिक जागृति का मार्ग है।’ उत्तराखंड के लिपुलेख दर्रे से होकर गुजरने वाली कैलाश-मानसरोवर यात्रा पांच साल के अंतराल के बाद इस वर्ष फिर से शुरू हुई है। तिब्बत में स्थित कैलाश पर्वत को भगवान शिव का निवास स्थान माना जाता 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Prachi Sharma

Related News