Kundli Tv- जान लें, भद्रकाली को प्रसन्न करने का उपाय

punjabkesari.in Tuesday, Aug 28, 2018 - 10:20 AM (IST)

ये नहीं देखा तो क्या देखा (देखें VIDEO)
मंगलवार दिनांक 28.08.18 को भाद्रपद कृष्ण पक्ष की द्वितीय तिथि पर पूर्वाभाद्रपद नक्षत्र है। आज के योगायोग में देवी भद्रकाली का पूजन किया जाएगा। वामन व ब्रह्म पुराण में कुरुक्षेत्र स्थित चार कूपों का वर्णन है। जिसमें चंद्रकूप, विष्णुकूप, रुद्रकूप व देवीकूप हैं। यही देवीकूप मां भद्रकाली की शक्तिपीठ है। शिव पुराण के अनुसार देवीकूप भद्रकाली शक्तिपीठ पर सती के दाएं घुटने से नीचे का भाग गिरा था। महाभारत युद्ध से पूर्व श्रीकृष्ण की आज्ञा से अर्जुन ने भद्रकाली की पूजन कर उनसे विजय का वर मांगा था। जीत के बाद पांडवों ने देवी पर श्रेष्ठ घोड़े अर्पित किए थे। यहां श्रद्धालु वाद विवाद में जीत की कामना पूरी होने पर मिट्टी के घोड़े चढ़ाते हैं। यहीं देवी तालाब के किनारे भद्रकाली शक्तिपीठ का तक्षेश्वर लिंग है। यहां बलराम व कृष्ण का मुंडन संस्कार हुआ था। मान्यतानुसार रक्षाबंधन से जन्माष्टमी तक श्रद्धालु सुरक्षा के लिए देवी पर रक्षासूत्र बांधते हैं। देवी भद्रकाली के विधिवत पूजन व उपाय से कोर्ट केस में जीत मिलती है, शारीरिक सुरक्षा मिलती है व सुंदरता में वृद्धि होती है।
PunjabKesari
स्पेशल पूजन विधि: घर की दक्षिण दिशा में लाल कपड़े पर देवी भद्रकाली चित्र स्थापित कर विधिवत षोडशोपचार पूजन करें। चमेली के तेल का दीपक करें, गुग्गल से धूप करें, सिंदूर चढ़ाएं, देवी पर कुमकुम मौली मसूर, रक्षा, इत्र, कर्पूर व गेहूं अर्पित करें तथा गुड का भोग लगाएं। तथा रुद्राक्ष की माला से इस स्पेशल मंत्र का जाप करें। पूजा के बाद भोग किसी गाय को खिला दें। 

स्पेशल मंत्र: ॐ हौं भद्रकाली महाकाली किलिकिलि फट् स्वाहा॥
स्पेशल मुहूर्त: शाम 18:10 से शाम 19:10 तक।
PunjabKesari
उपाय: 
गुड हैल्थ के लिए: देवी भद्रकाली पर चढ़े सिंदूर से मस्तक पर तिलक करें।

गुडलक के लिए: देवी भद्रकाली पर 1 अमरूद व 1 केला चढ़ाएं।

विवाद टालने के लिए: बरगद के 2 पत्तों पर सिंदूर लगाकर देवी भद्रकाली पर चढ़ाएं। 

नुकसान से बचने के लिए: देवी भद्रकाली पर लाल फूलों की पत्तियां चढ़ाएं। 
PunjabKesari
प्रॉफेश्नल सक्सेस के लिए: देवी भद्रकाली पर लाल चंदन चढ़ाकर कलाई पर टीका करें। 

एजुकेशन में सक्सेस के लिए: “ऐं क्रीं क्रीं कालिकायै स्वाहा” मंत्र का जाप करें 

बिज़नेस में सफलता के लिए: देवी भद्रकाली पर चढ़े गेहूं के दाने गल्ले में रखें। 

पारिवारिक खुशहाली के लिए: पूजाघर में कर्पूर से गुग्गल जलाकर धूप करें।

लव मे सक्सेस के लिए: भोजपत्र पर सिंदूर से लवर का नाम लिखकर देवी भद्रकाली पर चढ़ाएं। 
PunjabKesari
मैरिड लाइफ में सक्सेस के लिए: दंपत्ति देवी भद्रकाली पर शहद चढ़ाएं।

स्पेशल टोटके 
कोर्ट केस में जीत के लिए:
देवी भद्रकाली पर साबुत उड़द चढ़ाकर किसी गमले को बो दें। 
PunjabKesari
शारीरिक सुरक्षा के लिए: देवी भद्रकाली पर मौली चढ़ाकर अपने दाहिने हाथ की कलाई पर बांधें।

सुंदरता में वृद्धि के लिए: देवी भद्रकाली लाल चंदन पर चढ़ाकर उसे फेस पैक की तरह इस्तेमाल करें।

आचार्य कमल नंदलाल
ईमेल: kamal.nandlal@gmail.com

भाद्रपद महीने में किन कामों पर है पाबंदी  (देखें VIDEO)
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Lata

Recommended News

Related News