Kinnaur Kailash Yatra 2025: महादेव के भक्त हो जाएं तैयार, 15 जुलाई से शुरू होगी किन्नर कैलाश की यात्रा

punjabkesari.in Saturday, Jul 12, 2025 - 07:00 AM (IST)

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ

Kinnaur Kailash Yatra 2025: हिमाचल प्रदेश के किन्नौर जिले में प्रसिद्ध धार्मिक यात्रा किन्नर कैलाश की शुरुआत इस साल 15 जुलाई से होने जा रही है, जो 30 अगस्त तक जारी रहेगी। इस वार्षिक यात्रा को लेकर जिला प्रशासन ने पूरी तैयारी कर ली है। प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि सभी श्रद्धालुओं के लिए पंजीकरण फॉर्म भरना और चिकित्सा प्रमाणपत्र मेडिकल सर्टिफिकेट जमा करना अनिवार्य होगा।

यात्रा से जुड़ी तैयारियों की समीक्षा हाल ही में कल्पा के एस.डी.एम अमित कलतैइक की अध्यक्षता में हुई बैठक में उन्होंने बताया कि यात्रा की शुरुआत तांगलिंग गांव से होगी और मल्लिंग खट्टा में एक बेस कैंप भी स्थापित किया जाएगा। यात्रा के दूसरे संभावित मार्ग, पुरबानी कांडा, पर अंतिम निर्णय उसके मार्ग की स्थिति का निरीक्षण करने के बाद ही लिया जाएगा।

PunjabKesari Kinnaur Kailash Yatra 2025

इस दिन से शुरू होगी रजिस्ट्रेशन 
इस साल किन्नर कैलाश यात्रा में शामिल होने जा रहे श्रद्धालुओं के लिए पंजीकरण और मेडिकल जांच अनिवार्य कर दी गई है। जो भी यात्री यात्रा में भाग लेना चाहते हैं, उन्हें पहले स्वास्थ्य परीक्षण कराना होगा और 200 रुपये की ग्रीन फीस जमा करनी होगी। इन दोनों प्रक्रियाओं को पूरा करने के बाद ही उन्हें यात्रा की अनुमति दी जाएगी।

PunjabKesari Kinnaur Kailash Yatra 2025

ऑनलाइन पंजीकरण 11 जुलाई से शुरू हो जाएगा, जबकि तांगलिंग गांव में 14 जुलाई से ऑफलाइन रजिस्ट्रेशन की सुविधा उपलब्ध होगी। आपात स्थिति से निपटने के लिए एक क्विक रिस्पॉन्स टीम तैयार की गई है। इसके साथ ही यात्रा मार्ग में स्वच्छता और साफ-सफाई बनाए रखने पर विशेष ध्यान दिया जाएगा।

PunjabKesari Kinnaur Kailash Yatra 2025


 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Prachi Sharma

Related News