Khatu Shyam Mandir: श्याम प्रेमियों के लिए जरूरी सूचना, बाबा श्याम के दर्शन पर 36 घंटे की रोक

punjabkesari.in Sunday, Oct 12, 2025 - 08:39 AM (IST)

 शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ

Khatu Shyam Mandir: अगर आप जल्द ही खाटूश्याम जी मंदिर जाने की योजना बना रहे हैं, तो रुक जाइए। दीपावली की विशेष साफ-सफाई और सजावट के चलते, मंदिर के कपाट आम भक्तों के लिए अस्थायी रूप से बंद रहेंगे।

कपाट बंद रहने का समय:

बंद होने का समय: 12 अक्टूबर को रात 10 बजे

खुलने का समय: 13 अक्टूबर को शाम 6 बजे

बंद होने का कारण:
श्री श्याम मंदिर कमेटी के मंत्री मानवेंद्र सिंह चौहान ने बताया कि दीपावली के त्यौहार को देखते हुए मंदिर परिसर, गर्भगृह और आस-पास के क्षेत्रों में सफाई, रंगाई-पुताई और विद्युत सजावट का काम किया जाएगा। यह व्यवस्था भक्तों की सुविधा और स्वच्छ वातावरण सुनिश्चित करने के लिए की गई है।

क्तों से अपील:
मंदिर प्रशासन ने सभी श्याम भक्तों से अपील की है कि वे इस अवधि के दौरान दर्शन के लिए न आएं। मंदिर के कपाट 13 अक्टूबर को शाम 6 बजे सफाई पूरी होने के बाद नियमित रूप से खोले जाएंगे और भव्य आरती के साथ दर्शन फिर से शुरू होंगे। भक्तों से सहयोग और अनुशासन बनाए रखने का आग्रह किया गया है। संक्षेप में कहें तो 12 अक्टूबर की रात 10 बजे से लेकर 13 अक्टूबर की शाम 6 बजे तक मंदिर में दर्शन नहीं हो पाएंगे। अपनी यात्रा की योजना इसी के अनुसार बनाएं।


 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Prachi Sharma

Related News