दिल्ली में केदारनाथ मंदिर प्रतिकृति के विरोध में उतरे तीर्थ पुरोहित
punjabkesari.in Sunday, Jul 14, 2024 - 07:39 AM (IST)
शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ
रुद्रप्रयाग (ब्यूरो): दिल्ली में चार धामों में से एक केदारनाथ मंदिर की प्रतिकृति बनाए जाने का मामला तूल पकड़ता जा रहा है। बीते दिनों दिल्ली के बुराड़ी में सी.एम. पुष्कर सिंह धामी ने केदारनाथ मंदिर का शिलान्यास किया था।
इस मंदिर के विरोध में केदारघाटी के लोगों के प्रदर्शन के बाद तीर्थ पुरोहित भी लामबंद होने लगे हैं। शनिवार को यहां केदारनाथ धाम में तीर्थ पुरोहितों ने भाजपा सरकार के विरुद्ध जोरदार धरना प्रदर्शन कर नारेबाजी की।