World tallest Shiva temple: यूपी में बनेगा तांबे का विश्व का सबसे ऊंचा शिव मंदिर

punjabkesari.in Sunday, Dec 15, 2024 - 07:34 AM (IST)

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ

भदोही (उ.प्र.) (एजैंसी): भदोही जिले में सीतामढ़ी और महर्षि वाल्मीकि आश्रम के पास सुंदरवन में तांबे के विश्व के सबसे ऊंचे 180 फुट के शिव मंदिर का निर्माण किया जाएगा। 

18 दिसम्बर को प्रदेश के जलशक्ति मंत्री स्वतंत्रदेव सिंह निर्माण कार्यों की शुरूआत करेंगे। श्री राम जानकी मंदिर ट्रस्ट से जुड़ीं मां राज लक्ष्मी मंदा ने शनिवार को यहां संवाददाताओं को यह जानकारी दी। 

उन्होंने बताया कि 9 टन वजन और 9 फुट ऊंचा शिवलिंग 17 अप्रैल, 2022 को भदोही के सुंदरवन लाया गया था और मंदिर के गर्भगृह के लिए 45 फुट खुदाई हो चुकी है। 

उन्होंने बताया कि वाराणसी, चेन्नई, मुंबई और कानपुर के आई.आई.टी. के सहयोग से 180 फुट ऊंचे तांबे के शिव मंदिर का निर्माण करवाया जाएगा।  इस मंदिर के स्थापित होने से क्षेत्र में पर्यटकों का आगमन बढ़ेगा, जिससे स्थानीय लोगों के लिए रोजगार के अवसरों का सृजन होगा।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Prachi Sharma

Related News