Katra News: स्वच्छता पखवाड़े के तहत कटरा स्टेशन पर हुआ कार्यक्रम का आयोजन
punjabkesari.in Monday, Oct 03, 2022 - 02:07 PM (IST)
शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ
कटड़ा (अमित): रेलवे फिरोजपुर मंडल द्वारा जारी स्वच्छता पखवाड़े के आखिरी दिन कटड़ा स्टेशन परिसर में भी कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिस में स्टेशन परिसर को साफ रखने सहित अपने आसपास भी स्वच्छता रखने का प्रण लिया गया। इससे कार्यक्रम की अध्यक्षता स्टेशन अधिरक्ष कटड़ा राजकुमार हकू द्वारा की गई। वही इस दौरान सी. एच. आई प्रवीण त्यागी भी विशेष रूप से उपस्थित है।
इस कार्यक्रम के तहत जीवन में स्वस्थ रखने के लिए दौड़ का भी आयोजन किया गया। जिसमें रेलवे विभाग के अधिकारियों सहित कर्मचारियों द्वारा भाग लिया गया।
अमित शर्मा
poloelex77@gmail.com