Katas Raj Mandir: 55 श्रद्धालुओं का जत्था कटासराज यात्रा के लिए पाकिस्तान रवाना

punjabkesari.in Friday, Dec 22, 2023 - 07:07 AM (IST)

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ

अमृतसर (सर्बजीत): हिंदू तीर्थ यात्रियों का जत्था पाकिस्तान में कटासराज की यात्रा के लिए अटारी-वाघा सरहद के माध्यम से रवाना हुआ। इस जत्थे में जाने के लिए देशभर के अलग-अलग राज्यों से पहुंचे श्रद्धालु दुग्र्याणा तीर्थ में इकट्ठे हुए जहां प्रधान लक्ष्मीकांता चावला के नेतृत्व में यात्रा को रवाना किया गया।

इस दौरान दुग्र्याणा तीर्थ कमेटी के अध्यक्ष और पूर्व मंत्री लक्ष्मी कांता चावला ने कहा कि टाटा नगर से शिव परिवार का ग्रुप आज कटासराज की यात्रा के लिए पाकिस्तान रवाना हो रहा है। 55 हिंदू श्रद्धालु जो भारत के अलग-अलग राज्यों से आए हैं, वे पाकिस्तान स्थित अपने गुरुधामों के दर्शनों के लिए जा रहे हैं। दूसरा जत्था शिवरात्रि पर पाकिस्तान के लिए रवाना होगा।

उन्होंने कहा कि अधिक से अधिक हिंदू तीर्थयात्रियों को वीजा मिलने चाहिए ताकि वे अपने गुरुओं के तीर्थों के दर्शन कर सकें। 25 दिसम्बर को यह जत्था अपने गुरुओं के दर्शन के बाद अटारी-वाघा सीमा के रास्ते भारत पहुंचेगा।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Prachi Sharma

Recommended News

Related News