Kashi Vishwanath Dham: श्रद्धालुओं के लिए अहम सूचना, काशी विश्वनाथ में 48 घंटे नहीं हो पाएंगे स्पर्श दर्शन

punjabkesari.in Saturday, Nov 22, 2025 - 08:40 AM (IST)

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ

Kashi Vishwanath Dham: श्री काशी विश्वनाथ मंदिर में चल रहे फर्श निर्माण और मरम्मत कार्य के चलते श्रद्धालुओं के लिए स्पर्श दर्शन दो दिनों के लिए प्रतिबंधित कर दिए गए हैं। अब नेमी, आम और वी.आई.पी श्रद्धालु केवल बाबा विश्वनाथ के झांकी दर्शन ही कर सकेंगे। मंदिर प्रशासन ने मरम्मत कार्य समय पर पूरा न हो पाने के कारण इस प्रतिबंध को 22 नवंबर तक बढ़ाने का निर्णय लिया है।

गर्भगृह में मकराना मार्बल लगाने का काम जारी
मंदिर के गर्भगृह में प्रतिष्ठित मकराना मार्बल लगाने का कार्य 19 नवंबर से शुरू किया गया था। योजना के अनुसार यह काम 20 नवंबर तक पूरा किया जाना था लेकिन बाबा की आरती और शयन आरती के समय अत्यधिक भीड़ के कारण कार्य में बाधा आती रही। इससे निर्धारित समय सीमा में निर्माण पूरा नहीं हो पाया।

पीडब्ल्यूडी ने मांगा दो दिन का अतिरिक्त समय
पीडब्ल्यूडी के अधिशासी अभियंता यू.पी. सिंह ने मुख्य कार्यपालक अधिकारी और एसडीएम को पत्र भेजकर बताया कि गर्भगृह में लगातार प्रवेश कर रहे दर्शनार्थियों के कारण मार्बल लगाने में कठिनाई आ रही है। उन्होंने काम को सुचारू रूप से पूरा करने के लिए दो दिन का अतिरिक्त समय मांगा है।

मंदिर प्रशासन ने दिए कार्य में तेजी हेतु निर्देश
मुख्य कार्यपालक अधिकारी विश्वभूषण मिश्र ने सहायक अभियंता और कार्यदायी एजेंसी को सख्त निर्देश दिए हैं कि गर्भगृह में मार्बल लगाने का कार्य जल्द से जल्द पूरा किया जाए, ताकि स्पर्श दर्शन सामान्य रूप से शुरू हो सकें। मंदिर प्रशासन का कहना है कि मरम्मत कार्य पूरा होते ही स्पर्श दर्शन पुनः खोल दिए जाएंगे।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Prachi Sharma

Related News