Mela Shri Kapal Mochan: ऋणों से मुक्त होने का धरती लोक पर एकमात्र स्थान

punjabkesari.in Friday, Nov 04, 2022 - 07:12 AM (IST)

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ

Kapal Mochan Tirth: सुल्तानपुर लोधी में स्थित ताम्र पत्रों पर लिखित दुनिया की एकमात्र ज्योतिष विज्ञान का ग्रंथ श्री भृगु संहिता में किसी भी प्रकार के ऋण- चाहे वह धन का ऋण, माता-पिता ऋण, भ्राता व भगनी, मित्र या गुरू ऋण ही क्यों न हो सभी प्रकार के ऋणों से मुक्त होने के लिये कलयुग में धरती लोक पर केवल एक ही स्थान है और वे स्थान हैं कपालमोचन तीर्थ पर स्थित तीन सरोवर जिन्हें कपाल मोचन, ऋण मोचन व सूरजकुंड के नाम से जाना जाता है। यह तीर्थ स्थान भारत देश के हरियाणा राज्य के यमुनानगर के जगाधरी टाउन में स्थित है।

PunjabKesari Kapal Mochan Tirth

1100  रुपए मूल्य की जन्म कुंडली मुफ्त में पाएं। अपनी जन्म तिथि अपने नाम, जन्म के समय और जन्म के स्थान के साथ हमें 96189-89025 पर व्हाट्सएप करें

PunjabKesari Kapal Mochan Tirth

यह उपाय कार्तिक पूर्णिमा के दिन ही किया जाता है जो कि 8 नवम्बर 2022 के दिन है। यह उपाय उस समय किया जाता है, जिस समय चंद्रमा की किरणें सांयकाल के समय तालाब के जल पर पड़ जायें व पूर्णिमा तिथि भी होनी चाहिए। 

PunjabKesari Kapal Mochan Tirth

कपाल मोचन स्नान की सामग्री व विधि: 365 रूई की बतियां (जिन्हें सरसों के तेल में भिगोकर रख दी जायें)। 2 वस्त्र जैसे कि अंगोछा या तौलिया इत्यादि।

PunjabKesari Kapal Mochan Tirth
हरे आंवले इच्छानुसार। 250 ग्राम चने की दाल। एक लाल चुनरी छोटी।

PunjabKesari Kapal Mochan Tirth

आधा कटा हुआ सूखा नारियल। एक रूई की गोल जोत। थोड़ा सा देशी घी। यथाशक्ति दक्षिणा।

PunjabKesari Kapal Mochan Tirth

पहला स्नान कपाल मोचन तीर्थ पर करना है- जिस स्थान पर गऊ बछड़ा मंदिर है। उसी के आसपास के घाट पर स्नान करना ज्यादा शुभ माना जाता है। सबसे पहले चंद्र दर्शन करके तालाब में दूध व दक्षिणा ( जो कि सिक्के के रूप में हो) को तालाब में डाल दें व स्नान करने की आज्ञा प्राप्त करें (ऐसे मन में भाव हो)। तालाब में स्नान के पश्चात 365 रूई की बतियां जलायें व उसके बाद तुलसी माता को चुन्नी ओढ़ायें व वहीं पर ही आधे कटे हुए नारियल में रूई की देशी घी की जोत जलायें व तत्पश्चात गउ बछड़ा मंदिर में वस्त्र, चने की दाल, आंवलें व इच्छानुसार दक्षिणा अर्पण करें व गऊ के कान में अपनी इच्छा बोलनी चाहिए।

PunjabKesari Kapal Mochan Tirth

दूसरा स्नान ऋणमोचन सरोवर में करना है- तालाब में दूध व दक्षिणा ( जो कि सिक्के के रूप में हो) को तालाब में डाल दें व स्नान करने की आज्ञा प्राप्त करें (ऐसे मन में भाव हों) व स्नान करें व कर्ज से मुक्ति व सभी प्रकार के ऋण से मुक्त होने की मनोकामना करें।

PunjabKesari kundli

तीसरा स्नान सूरजकुंड सरोवर में करना है - तालाब में दूध व दक्षिणा ( जो कि सिक्के के रूप में हो) को तालाब में डाल दें व स्नान करने की आज्ञा प्राप्त करें (ऐसे मन में भाव हों) व स्नान करें व उत्तम स्वास्थ्य व ज्ञान प्राप्ति की मनोकामना करें तत्पश्चात वहां पर उपस्थित साधु जनों को यथाशक्ति गर्म वस्त्र, चप्पल, जूते इत्यादि व यथाशक्ति दक्षिणा इत्यादि दान दें।

PunjabKesari Kapal Mochan Tirth

इस तरह से यह स्नान लगातार तीन कार्तिक पूर्णिमा तक करना चाहिए। जिसके प्रभाव से शनः शनः कर्जवान व्यक्ति कर्ज मुक्त होता रहता है।

PunjabKesari Kapal Mochan Tirth

Sanjay Dara Singh
AstroGem Scientists
LLB., Graduate Gemologist GIA (Gemological Institute of America), Astrology, Numerology and Vastu (SSM).

PunjabKesari Kapal Mochan Tirth


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Niyati Bhandari

Related News