Kanwar Yatra 2022: हरिद्वार से लानी थी कांवड़, रुपए न होने पर लूटी सोने की चेन

punjabkesari.in Wednesday, Jul 27, 2022 - 08:58 AM (IST)

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ

नई दिल्ली (नवोदय टाइम्स): सॉफ्टवेयर इंजीनियर से सरेशाम गोल्ड चेन लूटने वाले एक बदमाश को मध्य जिला पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। जिसकी पहचान विमल वर्मा उर्फ निर्मल (23) के तौर पर हुई है।  

1100  रुपए मूल्य की जन्म कुंडली मुफ्त में पाएं। अपनी जन्म तिथि अपने नाम, जन्म के समय और जन्म के स्थान के साथ हमें 96189-89025 पर व्हाट्सएप करें

पुलिस के मुताबिक, तमिलनाडु निवासी अशोक कुमार पेशे से सॉफ्टवेयर इंजीरियर हैं। वह शॉपिंग करने के लिए करोल बाग स्थित आए हुए थे। इस दौरान आर्य समाज रोड पर एक व्यक्ति ने उनके गले से गोल्ड चेन छीन ली। उन्होंने चोर-चोर चिल्लाते हुए उसके पीछे दौड़े तो कुछ दूरी पर पेट्रोलिंग कर रहे पुलिसकर्मियों ने उसे पकड़ लिया। पकड़ा गया विमल कपड़े की दुकान में काम करता है। उसे हरिद्वार से कावड़ लानी थी, लेकिन पैसे नहीं थे, इसलिए उसने चेन झपटी।

PunjabKesari kundlitv


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Niyati Bhandari

Related News