Kedarnath Yatra Landslide: भूस्खलन के बाद केदारनाथ यात्रा अस्थायी रूप से स्थगित
punjabkesari.in Friday, Jul 04, 2025 - 06:51 AM (IST)

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ
रुद्रप्रयाग (उत्तराखंड) (प.स.): उत्तराखंड में सोनप्रयाग के पास मुनकटिया में बारिश के कारण भूस्खलन हुआ जिसके बाद वीरवार को केदारनाथ यात्रा अस्थायी रूप से स्थगित कर दी गई।
पुलिस ने बताया कि मलबे और पत्थरों से मुनकटिया में सड़क पूरी तरह से अवरुद्ध हो गई है। गौरीकुंड से लौट रहे कुछ तीर्थयात्री क्षेत्र में फंस गए थे लेकिन राज्य आपदा प्रतिवादन बल (एस. डी. आर.एफ.) के कर्मचारियों ने उन्हें वहां से निकाला और सुरक्षित सोनप्रयाग पहुंचाया।