Kali Mata Mandir: हिंदू तख्त श्री काली माता मंदिर से अपनी गलती के लिए मास्टर सलीम ने मांगी माफी

punjabkesari.in Thursday, Sep 07, 2023 - 08:06 AM (IST)

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ

पटियाला (जोसन): हिंदू तख्त प्रमुख ब्रह्मानंद गिरी महाराज की तरफ से मास्टर सलीम की माता रानी के जगराते करने की विरोधता के बाद मास्टर सलीम श्री काली माता मंदिर पटियाला में नतमस्तक होकर माता रानी के दरबार में माथा टेकने के बाद श्री हिन्दू तख्त प्रमुख के आगे पेश हुए। 

उनकी तरफ से माता चिंतपूर्णी मंदिर में बोले गए शब्दों की लिखित माफी मांगी गई और जगराते में सनातन की मर्यादा बनाए रखने बारे लिखित रूप में तख्त प्रमुख को दिया गया। इस मौके पर हिंदू तख्त प्रमुख की तरफ से मास्टर सलीम को सनातन की मर्यादा अनुसार जगराते करने के लिए ताड़ना की गई।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Niyati Bhandari

Related News