ज्योतिष उपाय: ये चमत्कारी उपाय अपानकर देखें, झट से बदल जाएगी किस्मत

punjabkesari.in Saturday, May 04, 2019 - 04:43 PM (IST)

ये नहीं देखा तो क्या देखा (VIDEO)
ज्योतिष शास्त्र में मानव जीवन से संबंधित हर समस्या का समाधान दिया गया है। अगर व्यक्ति इन उपायों को अपनाता है तो उसका जीवन कई हद तक सुधर सकता है। तो अगर आपके जीवन की गाड़ी भी पटरी से उतर गई है, और आपके लाख कोशिश करने पर भी वापिस पटरी पर नहीं चढ़ रहो तो आपको बता दें कि कुछ आसान से उपाय इसमें आपकी मदद कर सकते हैं। तो चलिए देर न करते हुए आपको बता दें इन चमत्कारी उपायों के बारे में-
PunjabKesari, kundli tv, hanuman , bajrangbali, bajrang baan
गंभीर बीमारी टालने के लिए
कई बार पेट की गंभीर बीमारी जैसे लीवर में खराबी, पेट में अल्सर या कैंसर जैसे रोग हो जाते हैं, ऐसे रोग अशुभ मंगल की वजह से होते हैं। अगर इस तरह के रोग से मुक्ति पानी हो तो हनुमान जी को 21 पान के पत्ते की माला चढ़ाते हुए 5 बार बजरंग बाण पढ़ना चाहिये। ध्यान रहे कि बजरंगबाण का पाठ राहुकाल में ही करें। पाठ के समय घी का दीप ज़रुर जलायें।
जानें, कैसे ये Lock बदल सकता है आपकी जिंदगी(VIDEO)
छूटी नौकरी पाने के लिए

अगर नौकरी छूटने का डर हो या छूटी हुई नौकरी दोबारा पानी हो तो बजरंगबाण का पाठ रात में नक्षत्र दर्शन करने के बाद करें। इसके लिए आपको मंगलवार का व्रत भी रखना होगा। अगर आप हनुमान जी को नारियल चढ़ाने के बाद, उसे लाल कपड़े में लपेट कर घर के आग्नेय कोण रखते हैं तो मालिक स्वयं आपको नौकरी देने आ सकता है।
PunjabKesari, kundli tv, flag, लाल पताका, लाल झंडी
वास्तुदोष से छुटकारा पाने के लिए
कई बार घर में वास्तुदोष के चलते कई समस्या हो जाती है। तो घर में वास्तुदोष दूर करने के लिए 3 बार बजरंगबाण का पाठ करना चाहिए। हनुमान जी को लाल झंडा चढ़ाने के बाद उसे घर के दक्षिण दिशा में लगाने से भी वास्तुदोष से मुक्ति मिलती है। घर में सकारात्मक ऊर्जा के लिए पंचमुखी हनुमान की प्रतिमा घर के मुख्य द्वार पर लगायें।
PunjabKesari, kundli tv, rangoli, colors
बजरंग बाण का ये खास उपाय
कई बार गंभीर बीमारी में दवा फायदा नहीं करती। दवा फायदा करे इसके लिए 2 बार बजरंग बाण का पाठ करना चाहिए। साथ ही साथ संजीवनी पर्वत की रंगोली बनाकर उस पर तुलती के 11 दल चढ़ाने से दवा धीरे धीरे असर करने लगती है।
फंसे हैं किसी विवाद में तो इस देवी की करें पूजा(VIDEO)

 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Jyoti

Recommended News

Related News