Daily Horoscope : आज इन राशियों की जाग जाएगी रूठी हुई किस्मत
punjabkesari.in Tuesday, Apr 30, 2024 - 08:48 AM (IST)

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ
मेष: सरकारी कामों में कदम बढ़त की तरफ, अफसर तथा बड़े लोग मेहरबान रहेंगे, शत्रु चाह कर भी आपका कुछ बिगाड़ न सकेंगे।
Shukra Asta 2024: 81 दिनों के लिए शुक्र हुए अस्त, ये 6 राशियां हो जाएं सतर्क
वृष: पूर्व दोपहर तक खान-पान का ध्यान रखें, किसी पर ज्यादा भरोसा भी न करें, मगर बाद में हर फ्रंट पर बेहतरी होगी, कामयाबी मिलेगी।
मिथुन: पूर्व दोपहर तक कारोबारी दशा अच्छी, सफलता साथ देगी मगर बाद में समय सेहत के लिए ढीला बनेगा।
Tarot Card Rashifal (30th April): टैरो कार्ड्स से करें अपने भविष्य के दर्शन
कर्क : सितारा पूर्व दोपहर तक ठीक नहीं, कोई भी इंपोर्टैंट काम हाथ में न लेना चाहिए, मगर बाद में आम हालात सुधरेंगे।
लव राशिफल 30 अप्रैल - जो मुझमें है शख्स वो कह रहा, आ अब मैं दूँ कर्ज़ तेरा चुका
सिंह : सितारा आम तौर पर बेहतर, धार्मिक कामों में रुचि, उद्देश्य-मनोरथ हल होंगे, कामकाजी दशा संतोषजनक।
आज का राशिफल 30 अप्रैल, 2024- सभी मूलांक वालों के लिए कैसा रहेगा
कन्या: मजबूत सितारा आपको हर फ्रंट पर एक्टिव तथा हावी प्रभावी विजयी रखेगा, मान सम्मान की प्राप्ति।
Tuesday Remedies: मंगलवार के दिन इन बातों का रखें ध्यान, घर में बरसेगा पैसा ही पैसा
तुला : सितारा पूर्व दोपहर तक आपको हिम्मती उत्साही बनाए रखेगा, फिर बाद में कामयाबी का स्कोप बढ़ सकता है।
वृश्चिक: सितारा पूर्व दोपहर तक अर्थ दशा बेहतर रखेगा, फिर बाद में कामकाजी भागदौड़ अच्छा रिजल्ट देगी।
आज जिनका जन्मदिन है, जानें कैसा रहेगा आने वाला साल
धनु : सितारा कारोबारी कामों, कामकाजी टूरिंग में लाभ देने वाला, मगर कोई भी सरकारी यत्न अनमने मन से न करना चाहिए।
मकर: सितारा पूर्व दोपहर तक कमजोर इसलिए अपने आपको पंगों-झमेलों से बचाकर रखें, मगर बाद में आम हालात सुधरेंगे
कुम्भ : सितारा पूर्व दोपहर तक बेहतर, इरादों में कामयाबी मिलेगी, मगर बाद में समय झमेलों वाला बनेगा।
मीन: सितारा पूर्व दोपहर तक कामयाबी तथा इज्जत मान वाला, मगर बाद में अर्थदशा कंफर्टेबल बनेगी।