June 2024 Shubh Muhurat: जून में मांगलिक कार्य करने के लिए ये दिन हैं बेहद खास, देखें शुभ मुहूर्त की पूरी List

punjabkesari.in Saturday, Jun 01, 2024 - 11:39 AM (IST)

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ

June 2024 Shubh Muhurat: हिंदू धर्म में कोई भी कार्य बिना शुभ मुहूर्त के नहीं किया जाता है। ज्योतिष शास्त्र के अनुसार शुभ मुहूर्त में किया गया काम आपको क्षेत्र में कामयाबी प्रदान करता है। जो भी व्यक्ति किसी भी शुभ कार्य की शुरुआत मुहूर्त देख कर करता है उसके ऊपर देवी-देवताओं का खास आशीर्वाद बना रहता है। मान्यताओं के अनुसार कोई भी कार्य बिना मुहूर्त देखें तो करना ही नहीं चाहिए। ऐसे में इस आर्टिकल में बात करेंगे कि जून माह में विवाह, नामकरण, मुंडन और गृह प्रवेश के लिए शुभ मुहूर्त कौन-से हैं।

PunjabKesari June 2024 Shubh Muhurat

 Sarvartha Siddhi Yog सर्वार्थ सिद्धि योग
ज्योतिष शास्त्र में इस योग को बेहद ही शुभ माना जाता है। इस योग में शुरू किया गया कोई भी कार्य विफल नहीं होता है। तो चलिए जानते हैं किस दिन बन रहे हैं ये शुभ योग: 2, 04, 05, 09, 10, 11, 16, 19, 20, 23, 24, 30 जून।

Amrit Siddhi Yog अमृत सिद्धि योग
इस योग को भी शुभ योगों में से एक माना जाता है। 16 और 19 जून को इस योग का निर्माण होगा।

Shubh Muhurat to buy a vehicle वाहन खरीदने के लिए शुभ मुहूर्त: 2, 06, 07, 09, 10, 16, 17, 19, 24, 26 और 27 जून

PunjabKesari June 2024 Shubh Muhurat

प्रॉपर्टी खरीदने के लिए भी ये योग बहुत शुभ है।

मुंडन मुहूर्त: 10, 17, 21, 24, 26 जून।

अन्नप्राशन मुहूर्त:  10, 19, 20, 24, 26, 28 जून।

उपनयन मुहूर्त:  08, 09, 10, 16, 17, 22, 23, 26 जून।

कर्णवेध हेतु मुहूर्त -  02, 03, 07, 09, 10, 16, 17, 20, 26, 29 और 30 जून  

इस माह में विवाह और नामकरण के लिए कोई भी शुभ मुहूर्त नहीं है। 
 

PunjabKesari June 2024 Shubh Muhurat


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Prachi Sharma

Related News