Janmashtami: आज तिजोरी को धन से भरने का है सुनहरी मौका

punjabkesari.in Wednesday, Sep 06, 2023 - 10:33 AM (IST)

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ

Sri Krishna Janmashtami 2023: यदि आप धन की समस्या से बेचैन रहते हैं ? लाख कोशिशें करने के बाद भी स्थाई निवारण नहीं मिल पा रहे है? अपनी तिजोरी को धन से भरने का सुनहरी मौका है श्री कृष्ण जन्माष्टमी। बाल गोपाल का जन्म आपके लिए खोलेगा धन का ऐसा भंडार, जो कभी खत्म नहीं होगा और तिजोरी में होगा बरकत का वास। श्री कृष्ण भगवान विष्णु के अवतार हैं। कहते हैं इस रोज विधि-विधान से किए गए शास्त्रीय मंत्रों का जाप अन्य दिनों की अपेक्षा कई गुणा अधिक फल देता है। ज्योतिष विद्वानों के परामर्श अनुसार यहां राशि अनुसार कुछ मंत्र दिए जा रहे हैं, जिन्हें करने से सदा के लिए धन संबंधित हर मसले का हल हो जाएगा। श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पर किया गया पूजा-पाठ अश्वमेघ-यज्ञ के समान फल देता है। श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पर अपनी राशि अनुसार मंत्रों का जाप करने से सुख-सौभाग्य और धन की प्राप्ति होती है। शुभ प्रभाव बढ़ाने व सुख प्रदान करने में ये मंत्र अत्यन्त प्रभावी हैं।

PunjabKesari Janmashtami
आज तिजोरी को धन से भरने का है सुनहरी मौका, राशि अनुसार करें इन मंत्रों का जाप

मेष राशि वाले जातक इस मंत्र का जाप करें,'ॐ कमलनाथाय नम:।'

वृषभ राशि वाले जातक कृष्ण-अष्टक का पाठ करें।

PunjabKesari Janmashtami
मिथुन राशि वाले जातक ठाकुर जी को तुलसी चढ़ाएं एवं 'ॐ गोविन्दाय नम:' मं‍त्र का जाप करें।

कर्क राशि वाले जातक प्रभु को सफेद गुलाब चढ़ाएं एवं राधाष्टक का पाठ करें।

सिंह राशि वाले जातक 'ॐ कोटि-सूर्य-समप्रभाय नम:' मंत्र का जाप करें।

PunjabKesari Janmashtami
कन्या राशि वाले जातक ठाकुर जी के बाल रूप का स्मरण कर 'ॐ देवकी-नंदनाय नम:' मंत्र का जाप करें।

तुला राशि वाले जातक ठाकुर जी का स्मरण कर 'ॐ लीला-धराय नम:' मंत्र का जाप करें।

वृश्चिक राशि वाले जातक ठाकुर जी के वराह अवतार का स्मरण कर 'ॐ वराह नम:' मंत्र का जाप करें।

PunjabKesari Janmashtami

धनु राशि वाले जातक ठाकुर जी के गुरु रूप का स्मरण कर 'ॐ जगद्‍गुरुवे नम': मंत्र का जाप करें।

मकर राशि वाले जातक ठाकुर जी के सुदर्शनधारी रूप का स्मरण कर 'ॐ पूतना-जीविता हराय नम:' मंत्र का जाप करें।

कुंभ राशि वाले जातक ठाकुर जी के दया रूप का स्मरण कर 'ॐ दयानिधाय नम:' मंत्र का जाप करें।

मीन राशि वाले जातक ठाकुर जी के नटखट रूप का स्मरण कर 'ॐ यशोदा-वत्सलाय नम:' मंत्र का जाप करें।

PunjabKesari Janmashtami

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Niyati Bhandari

Recommended News

Related News