Janmashtami 2024: जन्माष्टमी पर करें ये उपाय, बाल गोपाल जीवन से दूर करेंगे दुःख-दर्द
punjabkesari.in Friday, Aug 23, 2024 - 06:19 AM (IST)
शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ
Janmashtami: भादों का महीना शुरू हो चुका है और जन्माष्टमी का त्योहार बस आने ही वाला है। कान्हा जी के भक्त बहुत ही बेसब्री से इस दिन का इंतजार करते हैं। इस दिन उनके बाल रूप के पूजा की जाती है। इस दिन की गई पूजा आपके जीवन से सब दुःख-दर्द दूर करता है। इसके अलावा जिन लोगों के घर में संतान नहीं है और बहुत उपाय करने के बाद भी कोई बात नहीं बन रही तो ये दिन उनके लिए बेहद ही खास है। ज्योतिष शास्त्र में इस दिन के लिए कुछ विशेष उपाय बताए हैं जिन्हें अगर कर लिया जाए तो जीवन सफल बन जाता है। तो चलिए ज्यादा देर न करते हुए जानते हैं कि इस दिन कौन से उपाय करने चाहिए।
To Strengthen the economic condition आर्थिक दशा को मजबूत करने के लिए
घर में धन की कमी से जूझना पड़ रहा है तो जन्माष्टमी वाले दिन राधा-कृष्ण के मंदिर जाएं और उनको पीले फूल अर्पित करें। ऐसा करने से जल्द ही शुभ फलों की प्राप्ति होती है। भगवान को फूल अर्पित करते समय इस मंत्र का जाप करें-
'क्लीं कृष्णाय गोविंदाय गोपीजनवल्लभाय स्वाहा।'
To get promotion in the workplace कार्यक्षेत्र में प्रमोशन पाने के लिए
नौकरी या कारोबार में जल्द से जल्द शुभ फलों की प्राप्ति के लिए जन्माष्टमी वाले दिन सात कन्याओं को खीर खिलाएं। सबसे पहले लड्डू गोपाल को खीर का भोग लगाएं। ऐसा करने से आपके रुके हुए कार्य जल्द ही पूरे हो जाएंगे। साथ में इस मंत्र का जाप करें -
ऊँ क्लीं नमो भगवते नन्दपुत्राय बालादिवपुषे श्यामलाय गोपीजन वल्लभाय स्वाहा।'
Remedies for child happiness संतान सुख के लिए उपाय
घर में जल्द से जल्द किलकारियों की आवाज सुनने के लिए बाल गोपाल को पीली मिठाई का भोग लगाएं। इसके बाद झूला झुलाएं। ऐसा करने से जल्द ही सूनी गोद भर जाएगी।
For a happy married life सुखी वैवाहिक जीवन के लिए
अपने रिश्ते को मजबूत बनाने के लिए जन्माष्टमी का दिन बेहद खास है। ऐसा करने के लिए इस दिन दक्षिणावर्ती शंख में जल भरकर भगवान श्री कृष्ण के छोटे रूप का अभिषेक करें। भगवान को शहद और इलाइची का भोग लगाने के बाद इस मंत्र का जाप करें।
क्लीं कृष्णाय स्वाहा।