Utpanna Ekadashi: उत्पन्ना एकादशी पर शुभ फलों की प्राप्ति के लिए क्या करें और क्या न करें

punjabkesari.in Wednesday, Nov 20, 2024 - 10:01 AM (IST)

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ

Utpanna Ekadashi 2024: सनातन धर्म में सभी एकादशी तिथियों को महत्वपूर्ण माना गया है। यह तिथि भगवान विष्णु की पूजा के लिए बहुत ही खास और शुभ मानी जाती हैं। सभी एकादशी तिथि का अपना एक अलग विशेष महत्व होता है, जो शुक्ल पक्ष और कृष्ण पक्ष के दौरान मनाई जाती हैं। वहीं मार्गशीर्ष माह के कृष्ण पक्ष की एकादशी तिथि को उत्पन्ना एकादशी के नाम से जाना जाता है। जोकि मां एकादशी का जन्मदिन होता है। इस साल उत्पन्ना एकादशी का व्रत 26 नवंबर को रखा जाएगा। मान्यता है कि इस दिन भगवान विष्णु और माता लक्ष्मी की पूजा करने से जीवन में सुख-शांति बनी रहती है और मोक्ष की प्राप्ति होती है। तो आइए जानते हैं एकादशी तिथि के दिन क्या करना चाहिए और किन चीजों को करने से बचना चाहिए।

PunjabKesari Utpanna Ekadashi
What should be done on the day of Utpanna Ekadashi उत्पन्ना एकादशी के दिन क्या करना चाहिए
उत्पन्ना एकादशी के दिन पूरे विधि-विधान के साथ श्री हरि की पूजा और मंत्रों का जाप करें।
इस दिन भगवान विष्णु के समक्ष घी का दीपक जलाएं और पूजा में तुलसी जरूर अर्पित करें।

PunjabKesari Utpanna Ekadashi

उत्पन्ना एकादशी के दिन श्री हरि को प्रसन्न करने के लिए भजन-कीर्तन जरूर करें।  
अपनी क्षमतानुसार गरीबों या जरूरतमंदों को दान करें।

PunjabKesari Utpanna Ekadashi

दक्षिणावर्ती शंख में गंगा जल भरकर विष्णु जी का अभिषेक जरूर करें।
इस दिन विष्णु जी को पीले रंग की मिठाई का भोग लगाना चाहिए।

PunjabKesari Utpanna Ekadashi
What should be avoided on the day of Utpanna Ekadashi उत्पन्ना एकादशी के दिन किन चीजों को करने से बचना चाहिए
उत्पन्ना एकादशी के दिन किसी को अपशब्द नहीं बोलने चाहिए।

PunjabKesari Utpanna Ekadashi

इस दिन गलती से भी तुलसी नहीं तोड़नी चाहिए।

PunjabKesari Utpanna Ekadashi

जिन लोगों ने इस दिन व्रत रखा होता है, उन्हें दोपहर को सोना नहीं चाहिए।

PunjabKesari Utpanna Ekadashi

काले रंग और लोहे की चीजों का दान न करें। इसे एकादशी के दिन शुभ नहीं माना जाता है।  
प्याज-लहसुन, मसूर की दाल, गाजर, शलगम और मांस-मदिरा का सेवन भी नहीं करना चाहिए। 

PunjabKesari Utpanna Ekadashi


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Niyati Bhandari

Related News