अमरनाथ यात्रा : भारी बारिश के कारण बालटाल और पहलगाम से यात्रा स्थगित
punjabkesari.in Thursday, Jul 31, 2025 - 07:22 AM (IST)

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ
जम्मू (कमल): जम्मू और कश्मीर में भारी बारिश के चलते प्रशासन ने बुधवार को पहलगाम और बालटाल दोनों मार्गों पर अमरनाथ यात्रा स्थगित कर दी। कश्मीर घाटी में तेज बारिश हो रही है, जिससे बालटाल और पहलगाम के रास्तों पर फिसलन और भूस्खलन की स्थिति बन गई है।
कश्मीर के संभागीय आयुक्त विजय कुमार बिधूड़ी ने बताया कि 30 जुलाई की सुबह से लगातार हो रही भारी बारिश के कारण, बालटाल और चंदनवाड़ी दोनों आधार शिविरों से तीर्थयात्रियों को यात्रा की अनुमति नहीं दी गई है। प्रशासन ने कहा कि मौसम में सुधार होते ही यात्रा फिर से शुरू कर दी जाएगी। दूसरी ओर संभागीय आयुक्त जम्मू रमेश कुमार ने कहा कि 31 जुलाई को भगवती नगर जम्मू से बालटाल और नुनवान आधार शिविरों की ओर किसी भी काफिले को आवाजाही की अनुमति नहीं दी जाएगी।