बलतेज पन्नू शिरोमणि कमेटी के प्रधान पर झूठे आरोप लगाना बंद करे : मनन

punjabkesari.in Tuesday, Jan 06, 2026 - 11:37 AM (IST)

जैतो (पराशर): शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के मुख्य सचिव कुलवंत सिंह मनन ने 328 पवित्र स्वरूपों के मुद्दे पर आज यहां जारी एक बयान में कहा कि हाल ही में ‘आप’ नेता बलतेज पन्नू ने सिख संगठन के प्रमुख पर तथाकथित आरोप लगाए हैं, जिन्हें  स्वीकार  नहीं किया जा सकता। 

उन्होंने कहा कि बलतेज पन्नू का यह बयान कि 328 पवित्र स्वरूपों से संबंधित एक डायरी शिरोमणि कमेटी के प्रधान के पास है, सरासर झूठ और संगत को गुमराह करने वाला है। 

मनन ने कहा कि अगर बलतेज पन्नू के पास ऐसी डायरी संबंधी कोई सबूत है, तो उन्हें इसे सार्वजनिक करना चाहिए, नहीं तो उन्हें इसके लिए माफी मांगनी चाहिए।

उन्होंने कहा कि श्री गुरु ग्रंथ साहिब जी के पवित्र स्वरूप को संगत को देने की प्रशासनिक प्रक्रिया एक कानून है, जिसमें ऐसी किसी डायरी का कोई प्रावधान नहीं है। इसलिए, बलतेज पन्नू का संगत को गुमराह करना सिर्फ राजनीति है। 

उन्होंने कहा कि पन्नू को अपनी हद में रहना चाहिए और अपने राजनीतिक आकाओं को खुश करने के लिए सिख संगठन के बारे में झूठे बयान नहीं देने चाहिए। अगर भविष्य में वह शिरोमणि कमेटी के प्रधान सहित किसी भी अधिकारी पर तथाकथित आरोप लगाने की कोशिश करते हैं, तो एस.जी.पी.सी. इस पर कार्रवाई करेगी। 

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Niyati Bhandari

Related News