Jagannath Temple; जगन्नाथ मंदिर की तस्वीरें खींचने वाला बांग्लादेशी गिरफ्तार

punjabkesari.in Wednesday, Nov 30, 2022 - 09:44 AM (IST)

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ

पुरी (एजैंसी) : श्री जगन्नाथ मंदिर के गर्भगृह की तस्वीरें खींचकर सोशल मीडिया पर डालने के आरोप में 23 वर्षीय बांग्लादेशी यूट्यूबर को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि मंदिर के अंदर कैमरे का इस्तेमाल वर्जित है। अपराध संज्ञेय नहीं था, इसलिए बाद में एक स्थानीय अदालत ने उसे जमानत दे दी। 

1100  रुपए मूल्य की जन्म कुंडली मुफ्त में पाएं। अपनी जन्म तिथि अपने नाम, जन्म के समय और जन्म के स्थान के साथ हमें 96189-89025 पर व्हाट्सएप करें

एक सप्ताह पहले आरोपी आकाश चौधरी द्वारा फेसबुक पर अपलोड की गईं तस्वीरें कुछ ही समय बाद सोशल मीडिया पर प्रसारित हो गईं थीं, जिसके चलते 12वीं सदी के इस मंदिर की सुरक्षा को लेकर चिंताएं बढ़ गईं। अधिकारी ने बताया कि मंदिर प्रशासन ने यहां सिंहद्वार थाने में बांग्लादेश के सिलहट क्षेत्र के निवासी चौधरी के खिलाफ मामला दर्ज कराया। वृंदावन के लिए रवाना हो चुके चौधरी को पुलिस ने वापस बुलाया था।

PunjabKesari kundli


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Niyati Bhandari

Related News