Jagannath Rath Wheels: पुरी रथ यात्रा के 3 पहिए संसद भवन में होंगे स्थापित

punjabkesari.in Sunday, Aug 31, 2025 - 08:21 AM (IST)

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ

भुवनेश्वर (प.स.): लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने पुरी रथ यात्रा के दौरान इस्तेमाल किए गए रथों के 3 पहिए संसद परिसर में स्थापित करने के श्री जगन्नाथ मंदिर प्रशासन (एस.जे.टी.ए.) के प्रस्ताव पर सहमति व्यक्त की है। एक वरिष्ठ अधिकारी ने शनिवार को यह जानकारी दी। 

 एस.जे.टी.ए. के मुख्य प्रशासक अरबिंद पाधी ने शुक्रवार को ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, “माननीय लोकसभा अध्यक्ष ने अन्य गण्यमान्य व्यक्तियों के साथ आज श्री जगन्नाथ मंदिर में महाप्रभु का आशीर्वाद लिया। हम माननीय अध्यक्ष के प्रति अत्यंत आभारी हैं कि उन्होंने रथ यात्रा के दौरान इस्तेमाल किए गए तीन रथों में से प्रत्येक रथ का एक पहिया संसद परिसर में एक प्रमुख स्थान पर स्थापित करने के हमारे प्रस्ताव पर सहमति व्यक्त की।” केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान और पुरी से सांसद संबित पात्रा के साथ पहुंचे बिरला का शुक्रवार को लायन्स गेट पर एस.जे.टी.ए. के मुख्य प्रशासक ने स्वागत किया।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Prachi Sharma

Related News