Jagannath Puri: जगन्नाथ मंदिर के रत्न भंडार को खोलने की निगरानी को समिति गठित
punjabkesari.in Friday, Jul 05, 2024 - 07:46 AM (IST)
![](https://static.punjabkesari.in/multimedia/2024_7image_07_45_451512657jagannathpuri.jpg)
शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ
भुवनेश्वर (एजैंसी): ओडिशा सरकार ने पुरी में जगन्नाथ मंदिर के रत्न भंडार को दोबारा खोलने की प्रक्रिया की निगरानी के लिए एक नयी उच्च स्तरीय समिति गठित की है ताकि उसमें रखी कीमती वस्तुओं की सूची तैयार की जा सके।
ओडिशा के कानून मंत्री पृथ्वीराज हरिचंदन ने बृहस्पतिवार की रात संवाददाता सम्मेलन में कहा कि इस संबंध में उड़ीसा उच्च न्यायालय के निर्देश के अनुसार समिति का गठन किया गया है। इस साल मार्च में पूर्ववर्ती बीजू जनता दल सरकार ने रत्न भंडार में रखे आभूषणों और अन्य मूल्यवान वस्तुओं की सूची की निगरानी के लिए उच्चतम न्यायालय के सेवानिवृत्त न्यायाधीश न्यायमूर्ति अरिजीत पसायत की अध्यक्षता में 12 सदस्यीय समिति का गठन किया था। भाजपा सरकार ने न्यायमूर्ति पसायत के नेतृत्व वाली समिति को भंग कर दिया है और नयी समिति गठित कर दी है।