US Hindu Temple: अमरीका के कैलिफोर्निया में मंदिर में तोड़फोड़

punjabkesari.in Monday, Mar 10, 2025 - 07:40 AM (IST)

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ

वॉशिंगटन (इंट.): अमरीका के कैलिफोर्निया में एक हिंदू मंदिर में तोड़फोड़ की गई और उस पर आपत्तिजनक नारे लिखे गए। यह घटना चिनो हिल्स इलाके में हुई। इसकी जो तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की गई हैं, उनमें ‘मोदी-हिंदुस्तान मुर्दाबाद’ जैसे स्लोगन और पी.एम. मोदी के लिए अभद्र भाषा लिखी दिखाई दे रही है। मंदिर बनवाने वाली संस्था बोचासनवासी अक्षर पुरुषोत्तम स्वामीनारायण संस्था (बी.ए.पी.एस.) अमरीका ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर घटना की जानकारी शेयर की। 7 महीने पहले सितंबर में भी कैलिफोर्निया के सैक्रामेंटो में श्री स्वामीनारायण मंदिर में इस तरह की घटना हुई थी। 

भारत के विदेश मंत्रालय ने इस घटना की कड़े शब्दों में निंदा की है। मंत्रालय ने एक बयान जारी करके कहा कि हम स्थानीय लॉ अथॉरिटीज से अपील करते हैं कि वे आरोपियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई करें, साथ ही पूजा की जगहों पर पर्याप्त सुरक्षा का इंतजाम करें।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Sarita Thapa

Related News