ISKCON mandir Scam: मथुरा में इस्कॉन मंदिर में करोड़ों का घोटाला

punjabkesari.in Sunday, Jan 05, 2025 - 08:22 AM (IST)

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ

मथुरा (इंट.): यू.पी. के मथुरा जिले में वृंदावन स्थित कृष्ण-बलराम इस्कॉन मंदिर में मिलने वाले दान को लेकर करोड़ों का घोटाला सामने आया है। इस्कॉन मंदिर के नैंबरशिप डिपार्टमैंट में कार्यरत मुरलीधर दास पुत्र निमाईचंद यादव निवासी श्रीराम कालोनी राऊगंज वासा इंदौर (मध्य प्रदेश) हाल निवासी ओवरब्रिज के पास छटीकरा थाना जैत को दान दाताओं को दान रसीद देने के लिए नियुक्त किया गया था। आरोप है कि मुरलीधर ने इस्कान के खाता से 32 रसीद बुकें लेकर अपने पास रख लीं और दान दाताओं द्वारा दिए गए करोड़ों रुपए हड़प लिए। रसीद बुकों और दान में मिले रुपयों को लेकर वह मंदिर छोड़कर भाग गया। 

आरोप है कि जब उससे फोन पर संपर्क कर रसीद बुकें और रुपए जमा करने के लिए कहा गया तो उसने जान से मारने की धमकी दी। दान की रसीद बुकों और रुपयों को लेकर फरार हुए कर्मचारी के खिलाफ मंदिर के मुख्य वित्त अधिकारी (सी. एफ.ओ.) विश्वनाम दास ने 27 दिसम्बर को एस.एस.पी. को शिकायत पत्र दिया।  एस.एस.पी. के आदेश पर गुरुवार की देर रात कोतवाली में मुरलीधर के विरुद्ध मुकद्दमा दर्ज कर लिया गया है। रमणरेती पुलिस चौकी प्रभारी शिवशरण सिंह को विवेचना सौंपी गई है। पुलिस आरोपी की तलाश में लगी है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Sarita Thapa

Related News