Iskcon Dwarka mandir: इस्कॉन द्वारका में बांग्लादेश में शांति के लिए हुई प्रार्थना

punjabkesari.in Monday, Dec 02, 2024 - 08:07 AM (IST)

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ

नई दिल्ली (नवोदय टाइम्स): बांग्लादेश में शांति स्थापना के लिए रविवार को इस्कॉन द्वारका श्री श्री रुक्मिणी द्वारकाधीश मंदिर में प्रार्थना सभा का आयोजन किया गया। इस्कॉन संस्था के संचार निदेशक ब्रजेंद्र नंदन दास का कहना है कि श्रीचैतन्य महाप्रभु, श्री श्रीराधा पार्थसारथी, भगवान कृष्ण, सीताराम, लक्ष्मण-हनुमानजी, नरसिंह भगवान से प्रार्थना करते हैं कि जितनी जल्दी हो सके, बांग्लादेश में कृष्ण भक्तों व जो अन्य सनातनी भक्त हैं, उनके साथ हो रही हिंसा समाप्त हो। साथ ही दोबारा सद्भावना व प्रेम स्थापित हो और फिर भक्तों द्वारा प्रचार कार्य हो सके। 

 

इसी पवन उद्देश्य से इस्कॉन ने पूरे विश्व में शांति एवं प्रार्थना सभा का आयोजन किया। इस्कॉन द्वारका के अध्यक्ष प्रद्युम्न प्रिय दास ने कहा कि डर के साए में जीना मानव जीवन के लिए सबसे बड़ा अपराध है। इसलिए बांग्लादेश में शांति एवं सद्भावना जरूरी है। इस्कॉन द्वारका के उपाध्यक्ष श्रीगौर दास ने कहा कि हमारा आग्रह बांग्लादेश सरकार से भी है कि वे इस संबंध में शीघ्र संज्ञान लें ताकि उथल-पुथल शांत हो सके।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Niyati Bhandari

Related News