Padmanabha Swamy Mandir: पद्मनाभ स्वामी मंदिर में 270 साल के बाद ‘महाकुंभाभिषेकम’ का आयोजन

punjabkesari.in Monday, Jun 09, 2025 - 08:11 AM (IST)

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ

तिरुवनंतपुरम (प.स.): केरल के तिरुवनंतपुरम स्थित प्रसिद्ध श्री पद्मनाभ स्वामी मंदिर में 270 वर्षों के बाद रविवार को दुर्लभ ‘महाकुंभाभिषेकम’ का आयोजन किया गया जिसमें सैंकड़ों की संख्या में श्रद्धालु शामिल हुए। यह भव्य अनुष्ठान इस प्राचीन मंदिर में लंबे समय से लंबित नवीनीकरण कार्य के हाल ही में पूरा होने के बाद हुआ। 

मंदिर सूत्रों ने बताया कि सुबह में ‘तजिकाकुडम्स’ (गर्भगृह के ऊपर तीन शिखर) का समर्पण, विश्वक्सेन विग्रह की पुनः स्थापना, तथा तिरुवम्बडी श्री कृष्ण मंदिर (मुख्य मंदिर परिसर में स्थित) में ‘अष्टबंध कलशम’ स्थापना से जुड़े अनुष्ठान किए गए। उन्होंने बताया, ‘रविवार को सुबह 7.40 से 8.40 बजे के बीच शुभ मुहूर्त में पुजारियों द्वारा अनुष्ठान संपन्न कराया गया।’


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Sarita Thapa

Related News