दान करके वाह वाही की इच्छा रखने वाले अवश्य पढ़ें ये कथा

punjabkesari.in Tuesday, Feb 28, 2023 - 10:38 AM (IST)

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ

Inspirational story in hindi: एक दिन एक व्यक्ति महात्मा गांधी के पास आकर अपना दुख सुनाने लगा। उसने गांधी जी से कहा कि बापू यह दुनिया बड़ी बेईमान है। आप तो यह अच्छी तरह से जानते हैं कि मैंने पचास हजार रुपए दान देकर धर्मशाला बनवाई थी पर अब उन लोगों ने मुझे ही उसकी प्रबंध समिति से हटा दिया है।

PunjabKesari Inspirational story in hindi

1100  रुपए मूल्य की जन्म कुंडली मुफ्त में पाएं। अपनी जन्म तिथि अपने नाम, जन्म के समय और जन्म के स्थान के साथ हमें 96189-89025 पर व्हाट्सएप करें  

PunjabKesari Inspirational story in hindi

धर्मशाला नहीं थी तो कोई नहीं था, पर अब उस पर अधिकार जताने वाले पचासों लोग खड़े हैं। उस व्यक्ति की बात सुनकर बापू थोड़ा मुस्कुराए और फिर बोले, ‘‘भाई तुम्हें यह निराशा इसलिए हुई कि तुम दान का सही अर्थ नहीं समझ सके।

PunjabKesari Inspirational story in hindi

वास्तव में किसी चीज को देकर कुछ प्राप्त करने की आकांक्षा दान नहीं है, यह तो व्यापार है। तुमने धर्मशाला के लिए दान तो किया लेकिन फिर तुम व्यापारी की तरह उससे प्रतिदिन लाभ की उम्मीद करने लगे। वह व्यक्ति चुपचाप बिना कुछ बोले वहां से चलता बना। उसे अब दान और व्यापार का अंतर समझ में आ चुका था। प्रसंग का सार यह है कि दान देने के बाद भूल जाओ। दान करने के बाद उसके बारे में यदि सोचते हैं तो यह व्यापार है।

PunjabKesari Kundli


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Niyati Bhandari

Recommended News

Related News