नववर्ष के पहले दिन इन कायों को करने से बचें, खुशियों भरा होगा पूरा साल

punjabkesari.in Sunday, Jan 01, 2017 - 03:08 PM (IST)

आज से नववर्ष का आरंभ हो चुका है। हर कोई इस दिन को अपने-अपने ढ़ग से मनाने में लगा है। सभी चाहते हैं कि उनके लिए नववर्ष खुशियों भरा चढ़े। धन, बीमारी, नौकरी आदि से संबंधित किसी प्रकार की परेशानियों का सामना न करना पड़े। आज के दिन कुछ बातों का ध्यान रखने से पूरा साल खुशियां भरा हो सकता है। जानिए, आज को दिन कौन-कौन से कार्यों को नहीं करना चाहिए। 

 

* नववर्ष के पहले दिन घर आए भिखारी या अन्य कोई कुछ मांगने आए तो उन्हें खाली हाथ न जाने दें। उन लोगों को कुछ न कुछ देकर भेजे।

 

* नए साल पर अपना मन शांत रखें। इस दिन किसी के साथ भी लड़ाई-झगड़ा न करें। सभी के साथ स्नेह से रहें। 

 

* बड़े बुजुर्गों के पैर छूकर उनका आशीर्वाद लें। भूलकर भी उनका अपमान न करें। 

 

* आज के दिन सभी के साथ प्रेम से पेश आएं। ध्यान रखें आपकी बातों या कार्य से किसी का दिल न दुखे। आपके बुरे व्यवहार से किसी को कोई तकलीफ न हों। 

 

* नववर्ष पर नशे का सेवन न करें। नशे का सेवन करने से पूरा साल देवी लक्ष्मी की कृपा प्राप्त नहीं होगी। 

 

* नए साल पर सभी को भेंट देते समय भेदभाव न करें। ऐसा करने से रिश्तों में खटास आ जाती है। 

 

* नववर्ष के पहले दिन जुआ खेलने से बचें। इस दिन जुआ खेलने से मान-सम्मान में कमी आती है। इसके साथ ही देवी लक्ष्मी की कृपा भी प्राप्त नहीं होती। 


 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News