Inspirational Context: जैसी दृष्टि वैसी सृष्टि

punjabkesari.in Sunday, Dec 03, 2023 - 07:39 AM (IST)

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ

Inspirational Context: सांझ हो रही थी। कहीं पर अंधेरा तो कहीं पर धीरे-धीरे मंद पड़ता प्रकाश दिखाई पड़ रहा था। इसी धुंधलके में बरगद का एक पेड़ भी खड़ा था। पेड़ की एक कोटर से एक चमगादड़ निकलकर शाखा पर आ बैठा।

कुछ देर में एक मैना भी वहीं आकर बैठी और उससे बोली, “भाई चमगादड़ ! तुमने सुबह का सूरज देखा था ? आज कितना मनोरम सूर्योदय हुआ था।”

चमगादड़ सदा अंधकार में रहा था, उसे प्रकाश का कोई भान ही न था।

PunjabKesari Inspirational Context

इसलिए वह आश्चर्य से बोला, “सूर्योदय क्या होता है ?”

मैना उसे समझाते हुए बोली, “जब रात का अंधेरा सूरज के प्रकाश से गायब हो जाता है तो उसे सूर्योदय कहते हैं।

मैना के समझाने पर भी चमगादड़ को सूर्योदय का कुछ अंदेशा न लग पाया। मैना की परेशानी समझकर वहीं पास बैठा तोता मैना से बोला, “बहन मैना !

चमगादड़ ने अपना जीवन अंधकार में ही गुजारा है इसलिए उसे प्रकाश का कोई भान नहीं है। ज्यादातर मनुष्य भी अपना जीवन ऐसे ही संकुचित दृष्टिकोण में गुजारते हैं और जो उन्हें नहीं दीखता उसे सिरे से नकार देते हैं। ” जीवन और कुछ नहीं, भिन्न-भिन्न दृष्टिकोणों का समन्वय है।

PunjabKesari Inspirational Context
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Prachi Sharma

Related News