Inspirational Context: कोशिश करने वालों की कभी हार नहीं होती

punjabkesari.in Tuesday, Sep 19, 2023 - 08:05 AM (IST)

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ

Inspirational Context: एक राजा को पड़ोसी राज्य से मूल्यवान पत्थर उपहार में मिला। राजा ने सोचा कि इस पत्थर से भगवान की मूर्ति बनवानी चाहिए। उसने मंत्री को आदेश दिया कि वह किसी बड़े मूर्तिकार को स्वर्ण मुद्राएं देकर इस पत्थर से बहुत सुंदर मूर्ति बनवा कर लाए।

PunjabKesari Inspirational Context

मंत्री ने काफी खोज करने के बाद एक अच्छे मूर्तिकार को यह काम सौंप दिया। मूर्तिकार खुश था कि उसे बहुत सारा धन मिलेगा। उसने मूर्ति बनाने के लिए पत्थर को तोड़ने की प्रक्रिया शुरू कर दी। मूर्तिकार बार-बार हथौड़े से वार कर रहा था लेकिन पत्थर बहुत मजबूत था। वह टूट ही नहीं रहा था। सुबह से शाम हो गई, लेकिन मूर्तिकार को पत्थर तोड़ने में सफलता नहीं मिल पाई।

वह थक गया और सोचने लगा कि इस पत्थर को तोड़ना संभव नहीं है इसलिए उसने मंत्री से कहा कि यह काम मेरे बस का नहीं है।

PunjabKesari Inspirational Context

अगले दिन मंत्री ने दूसरा मूर्तिकार खोजा। जब दूसरे मूर्तिकार ने पत्थर पर पहला हथौड़ा मारा तो वह टूट गया। यह देखकर मंत्री हैरान था। उसने सोचा कि कल उस मूर्तिकार ने दिनभर पत्थर पर वार किए जिससे कि यह कमजोर हो गया था। अगर वह एक बार और प्रयास करता तो यह पत्थर टूट जाता और उसे उसकी मेहनत का फल जरूर मिलता, लेकिन वह बीच में ही हिम्मत हार गया।  

PunjabKesari Inspirational Context


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Niyati Bhandari

Related News